70 साल का दादा, 11 की पोती से एक माह से कर रहा था रेप

पटना : जक्कनपुर इलाके में एक बेहद शर्मनाक वारदात सामने आयी है. 70 साल के सगे दादा ने अपने 11 वर्षीय पोती के साथ रेप किया है. वह पिछले एक माह से घिनौनी हरकत कर रहा था. बीती रात दूसरी पोती(पीड़िता की बड़ी बहन) ने सबकुछ अपनी आंखों से देख लिया. इसके बाद घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:09 AM
पटना : जक्कनपुर इलाके में एक बेहद शर्मनाक वारदात सामने आयी है. 70 साल के सगे दादा ने अपने 11 वर्षीय पोती के साथ रेप किया है. वह पिछले एक माह से घिनौनी हरकत कर रहा था. बीती रात दूसरी पोती(पीड़िता की बड़ी बहन) ने सबकुछ अपनी आंखों से देख लिया. इसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ. बुधवार को दोनों पोती अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आवेदन देकर पूरी घटना से अवगत कराया. इस पर पुलिस ने दादा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की जेब से सेक्सवर्धक दवाएं व कंडोम भी मिला है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है. वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा से छेड़खानी
चौक थाना क्षेत्र के जीतू लाल गली निवासी छात्रा ने सन्नी व अमन समेत अन्य के खिलाफ छेड़खानी करने व विरोध करने पर पिता, भाई व उसके साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि कोचिंग से घर लौटने के क्रम में घर के समीप इन लोगों ने छेड़खानी की, जब विरोध व शोर किया, तो आवाज सुन पिता व छोटा भाई आ गये. इन लोगों ने पिता,भाई और उसके के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है.