354th prakaash parv 2021 Date : प्रकाश पर्व पर रेलवे की है खास तैयारी, पटना साहिब के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways/IRCTC/Train News : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी.

By Prabhat Khabar | January 12, 2021 8:31 AM

354th prakaash parv 2021 Date : पटना. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रकाश पर्व पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं.

गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा–अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 से 20 जनवरी व गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर–हावड़ा स्पेशल ट्रेन 20 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी.

गाड़ी संख्या 02325 कोलकाता–नांगलडैम स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी व गाड़ी संख्या 02326 नांगलडैम–कोलकाता स्पेशल ट्रेन नांगलडैम से 23 जनवरी को चलेगी.

आज से चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए गया- डेहरी ऑनसोन व डेहरी ऑनसोन व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच मंगलवार से मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी.

गाड़ी संख्या 03691 गया– डेहरी अॉनसोन मेमू पैसेंजर ट्रेन 7:20 बजे गया जंक्शन से खुलकर 9:30 बजे डेहरी अॉनसोन स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में 03692 डेहरी ऑनसोन–गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 18:30 बजे डेहरी ऑनसोन से खुलकर 20:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. वहीं दरभंगा व हरनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version