34 बीडीओ और 25 सुपरवाइजर ग्रेड के अफसर स्थानांतरित, ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना
ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व सहायक परियोजना पदाधिकारी के 59 पदाधिकारियों का तबादला किया है. अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
पटना. ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व सहायक परियोजना पदाधिकारी के 59 पदाधिकारियों का तबादला किया है. अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
फुलपरास के बीडीओ कृष्ण मुरारी को भाेेजपुर, चेरिया बरियारपुर के सुशील कमार को भोजपुर, नौगछिया के कुंदर कुमार को भागलपुर, जयनगर को मो मुर्शीद अंसारी को कअिहार, सिकंदराके राजीव रंजन कुमार को किशनगंज का पदाधिकारी बनाया गया है.
इधर, रतनी फरीदपुर के अशोक प्रसाद को नवादा,टनकुप्पा के शशि प्रकाश को मधेपुरा, पलका के गोपाल कृष्णन को कैमूर, लकड़ीनवीगंज के जनार्दन तिवारी को पश्चिम चंपारण, गोरौल के उदय कुमार को पूर्वी चंपारण, बाबूबरही के राधारमण मुरारी को कैमूर का पदाधिकारी बनाया गया है.
इसी प्रकार मोदनगंज के सुशील कुमार को कैमूर, मधेपुरा के सुीााष कुमार को बक्सर, खगड़िया सदर के अमित कुमार को समस्तीपुर, बेलछी के प्रेम कुमार को कटिहार, मशरक के मनोज कुमार को वैशाली, रफीगंज के बबलू कुमार को अररिया का पदाधिकारी बनाया गया है.
दूसरी ओर, गौरा बौराम के उमेश कुमार सिंह को अरवल, फारबिसगंज के राजाराम पंडित को औरंगाबाद, विक्रम के विनोद कुमार को बांका, फरीक के नूनत कुमारी को खगड़िया और हनुमाननगर के सुधीर कुमार को मुजफ्फरपुर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में सहायक परियोजना पदाधिकारी बनाया गया है.
मड़वन के सुनीता कुमारी को बांका, चौथम की मणिमाला कुमारी को मधेपुरा, सलखुआ के अरुण कुमार सिंह को गोपालगंज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में सहायक परियोजना पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं 25 सुपरवाइजरग्रेड के अधिकारी बदले गये.
Posted by Ashish Jha