Chapra: 16 साल की लड़की के साथ 3 लड़कों ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी
Chapra Crime: छपरा में रात में शौच करने जा रही महज 16 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने तीसरे दोस्त को भी फोन कर बुलाया और उसने भी पीड़ित के साथ हैवानियत कि सारी हदें पार कर दी.
Chapra Crime News: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव कि लड़की के साथ आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोपियों ने पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया. आरोपियों ने पीडिता वीडियो वायरल करने की बात कह कर ब्लैक्मैल करने लगे और दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे.
क्या है पूरा मामला ?
एक महीने पहले 27 मई को शौच करने जा रही बच्ची को दो बाइक सवार युवकों ने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. वो उसे नजदीक के स्कूल में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. आरोपियों ने अपने मोबाईल में घटना का वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं एक ने अपने तीसरे साथी को भी मौका-ए-वारदात पर बुलाया और उसने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
आरोपियों के किया ब्लैक्मैल
आरोपियों ने पीडिता को ब्लैकमेल किया. आबरू बचाने की कोशिश में जुटा पीडिता के परिवार आरोपियों के धमकियों से खौफ में रहा. बीते दिनों आरोपियों ने पीडिता को फोन कर घटना को दोबारा करने का दबाव बनाया. इस बार पीडिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
Also Read: किराये का मकान नहीं मिल तो प्रेमी और प्रेमिका ने चुराया 7 साल का बच्चा, RPF ने पकड़ा
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस के अनुसार पीड़ित के बयान और उसके मोबाईल से मिली जाकरी के आधार पर प्रथम दृष्ट्या घटना को सत्य मानते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्दी ही आरिपयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
