ऑरकेस्ट्रा में लहराये हथियार पुलिस ने दर्ज करायी प्राथमिकी

गोपालगंज : महावीरी अखाड़ा मेले में डीजे व ऑरकेस्ट्रा पर रोक लगी थी. इसके बावजूद कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में लोगों में पुलिस व प्रशासन का भय नहीं दिखा़ अखाड़े में डीजे के साथ नर्तकियों के ठुमके पर हथियार का प्रदर्शन किया गया़ हालांकि, इस दौरान मजिस्ट्रेट से लेकर थानेदार तक मौजूद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 10, 2019 4:53 AM

गोपालगंज : महावीरी अखाड़ा मेले में डीजे व ऑरकेस्ट्रा पर रोक लगी थी. इसके बावजूद कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में लोगों में पुलिस व प्रशासन का भय नहीं दिखा़ अखाड़े में डीजे के साथ नर्तकियों के ठुमके पर हथियार का प्रदर्शन किया गया़ हालांकि, इस दौरान मजिस्ट्रेट से लेकर थानेदार तक मौजूद थे़ बाद में पुलिस ने चार नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

दारोगा धनंजय कुमार के बयान पर विपुल सोनी, अखाड़ा नंबर एक के नंदकिशोर प्रसाद, अखाड़ा नंबर दो के वशिष्ठ बीन, अखाड़ा नंबर तीन के अनिल सिंह के अलावा 20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. डीएम ने कहा है कि हथियार लहराने वालों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. कानून को तोड़ने या हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version