बिहार : माओवादी नेता विजय आर्य को भेजा पंजाब

गया : केंद्रीय कारागार गया में बंद माओवादी नेता विजय आर्य को मंगलवार की रात पंजाब के खरार कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया है. करीब आठ वर्षों से नक्सली नेता जेल में बंद हैं. इन पर पंजाब के उक्त अनुमंडल कोर्ट में एक मामला चल रहा था. कोर्ट द्वारा प्रोडक्शन वारंट केंद्रीय कारागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 5:20 AM
गया : केंद्रीय कारागार गया में बंद माओवादी नेता विजय आर्य को मंगलवार की रात पंजाब के खरार कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया है. करीब आठ वर्षों से नक्सली नेता जेल में बंद हैं. इन पर पंजाब के उक्त अनुमंडल कोर्ट में एक मामला चल रहा था. कोर्ट द्वारा प्रोडक्शन वारंट केंद्रीय कारागार में भेजे जाने के बाद भी इन्हें सुरक्षा की बात कह कर पंजाब नहीं भेजा जा रहा था. पूर्व में इसके लिए जन अधिकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर नक्सली नेता विजय आर्य को पंजाब के खरार पेशी के लिए भेजने की मांग की थी.