पुलिस ने बाल विवाह करानेवाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

गोह (औरंगाबाद) : पुलिस काफी सख्त दिख रही है. चौकसी के कारण आये दिन ऐसे मामले पकड़े जा रहे हैं. नया मामला गोह थाने का है. गोह थाने की पुलिस ने मीरपुर गांव में छापेमारी कर बाल विवाह कराने और उसमें सहमति जतानेवाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.ये सभी नाबालिग को भगाने के मामले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 5:56 AM
गोह (औरंगाबाद) : पुलिस काफी सख्त दिख रही है. चौकसी के कारण आये दिन ऐसे मामले पकड़े जा रहे हैं. नया मामला गोह थाने का है. गोह थाने की पुलिस ने मीरपुर गांव में छापेमारी कर बाल विवाह कराने और उसमें सहमति जतानेवाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.ये सभी नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपित बने थे और पुलिस ने कांड संख्या 161/17 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की थी.
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि बाल विवाह के मामले में आरोपित बने अल्लाउद्दीन अंसारी, गुलशन कुमार, जैनब खातुन, सहजादा खातुन और चुन्नी खातुन को गिरफ्तार किया गया है. मीरपुर गांव के नासिर अंसारी ने अपने पुत्र अहसान आलम (14) का अपहरण कर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसका निकाह कराने का आरोप लगाया था.
नासिर ने मामले का परिवाद न्यायालय में दर्ज कराया था. उसी परिवाद के आधार पर प्राथमिकी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर िलया.

Next Article

Exit mobile version