पूर्णिया: डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

श्रीनगर (पूर्णिया). बनैली पंचायत के बंका गांव में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गयी़ बंका टोले के मो सफीक के दो बेटों व वार्ड सदस्य मंजूर आलम की 12 वर्षीया पुत्री इशरत की मौत हो गयी़ तीनों बच्चे बंका गांव के पश्चिम भाग की नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 7:46 AM
श्रीनगर (पूर्णिया). बनैली पंचायत के बंका गांव में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गयी़ बंका टोले के मो सफीक के दो बेटों व वार्ड सदस्य मंजूर आलम की 12 वर्षीया पुत्री इशरत की मौत हो गयी़ तीनों बच्चे बंका गांव के पश्चिम भाग की नदी में भेंटा (कमल गट्टा) उतारने के लोभ में पानी में उतरे थे. इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गये़ इशरत ने दोनों को बचाने की कोशिश की, मगर दोनों बच्चों ने उसे भी कस कर पकड़ लिया. इससे तीनों की मौत डूबने से हो गयी़