शिवहर : बागमती में पलटी नाव, चार लापता

पुरनहिया (शिवहर) : पुरनहिया थाना क्षेत्र के खैरापहाड़ी गांव के पास बागमती नदी में नाव पलट गयी. इसमें सवार करीब दो दर्जन लोगों में से डेढ़ दर्जन लोगों को ग्रामीणों की सहायता से सकुशल निकाल लिया गया. सिया सुंदरी देवी (40), मु कौशल्या देवी, काजल कुमारी (12) व नीतु कुमारी (13) लापता हैं. एसडीआरएफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 8:08 AM
पुरनहिया (शिवहर) : पुरनहिया थाना क्षेत्र के खैरापहाड़ी गांव के पास बागमती नदी में नाव पलट गयी. इसमें सवार करीब दो दर्जन लोगों में से डेढ़ दर्जन लोगों को ग्रामीणों की सहायता से सकुशल निकाल लिया गया.
सिया सुंदरी देवी (40), मु कौशल्या देवी, काजल कुमारी (12) व नीतु कुमारी (13) लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम चारों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जाता कि सुबह 9:30 में बागमती नदी के उत्तर में बसे खौरापहाड़ी गांव के लोग मवेशियों के लिए चारा लाने व खेती के काम से नदी पार कर जा रहे थे. पश्चिम सरेह के लिए करीब दो दर्जन लोग नाव पर सवार थे. नाव जैसे ही नदी तट से आगे बढ़ी, अधिक लोगों के कारण नाव का एक सिरा पानी में डूब गया.