लाखों की डकैती, महिला समेत छह लोग घायल

थावे (गोपालगंज) : थावे थाने के उछाहल टोले में गुरुवार की रात डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. साथ ही विरोध करने पर डकैतों ने महिला सहित छह लोगों को घायल कर दिया़ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से महाराजगंज (सीवान) के मुन्ना तिवारी व रविशंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थानाध्यक्ष गौतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 6:40 AM
थावे (गोपालगंज) : थावे थाने के उछाहल टोले में गुरुवार की रात डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. साथ ही विरोध करने पर डकैतों ने महिला सहित छह लोगों को घायल कर दिया़ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से महाराजगंज (सीवान) के मुन्ना तिवारी व रविशंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि यह मामला डकैती का नहीं लगता है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. लेकिन, पुलिस देर से पहुंची