Bihar: दूल्हा देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानें किस बात को लेकर हुआ बवाल

Bihar: पटना में विवाह के दौरान एक दुल्हन से दूल्हे का चेहरा देखते ही शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने वर पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस लड़के से साथ तय की गयी थी ये वो लड़का नहीं है.

By Ashish Jha | April 11, 2024 9:50 AM

Bihar: पटना. बिहार के पटना में एक मंडप से दूल्हा और बारात इसलिए वापस लौट गयी कि दुल्हन ने दूल्हे की सूरत देखते ही शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के इनकार करते ही बाराती और घराती पक्ष के लोगों के बीच बवाल हो गया. दुल्हन का कहना था कि जो शादी करने आया है, उस लड़के से उसकी शादी तय नहीं हुई थी. उसकी शादी किसी और से होने जा रही है. वर पक्ष ने पूर्व में जिस लड़के को दिखाया था ये लड़का वो नहीं है. दूल्हे की शक्ल उस लड़के से नहीं मिलती है, जिसे उसे पहले दिखाया गया था. यह मामला पटना जिले के फतुहा का है.

लड़की वालों ने मांगी उपहार की रकम

लड़की के इस दावे के बाद लड़कीवालों ने भी दूल्हे का सेहरा हटा कर उसका चेहरा देखा और हैरान रह गये. लड़कीवालों ने शादी से इनकार करते हुए लड़के वालों से उपहार में दिए एक लाख रुपये लौटाने की बात कही. इसके बाद भारी बवाल मच गया. वर पक्ष के लोग आग बबूला हो गए. पीड़ित लड़की का कहना है कि उसे उस घर में शादी नहीं करनी है, उसके रुपये लौटाए जाएं. इसके बाद वहां हालात मारपीट के पैदा हो गये. दुल्हन के मना करने पर वर पक्ष वाले मारपीट पर उतारू हो गए. दूल्हेवालों ने दबंगई दिखाते हुए लड़कीवालों को विवाह भवन परिसर से भगा दिया.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

पुलिस कर रही जांच, अब तक गिरफ्तारी नहीं

दुल्हन के परिवार वालों ने फतुहा पुलिस थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है. लड़की का परिवार दीदारगंज थाना इलाके के गुलमगु हिया बाग का रहनेवाला है. उनका आरोप है कि अपनी बेटी की शादी फतुहा थाना इलाके के नोहटा निवासी झिम्मी यादव के बेटे राहुल के साथ तय की हुई. इस दौरान शादी के कारण उपहार स्वरूप एक लाख के गिफ्ट भी वर पक्ष को दिए गए थे. जब कन्या पक्ष वाले लड़के को देखने गए तो वर पक्ष ने होनेवाले दूल्हे राहुल के दूसरे भाई को दिखाकर उसके साथ शादी करने का दबाव बनाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले को बातचीत से सुलझाने की भी कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version