Euro Cup 2020 के पहले ही मैच में रोनाल्डो ने लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूर्नामेंट में रच डाला इतिहास

Euro Cup 2020: पुर्तगाली गोल मशीन Cristiano Ronaldo ने हंगरी के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का पहला गोल दागकर यूरो कप में सबसे अधिक गोल करनेवाले फुटबॉलर बन गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 2:22 PM

Euro Cup 2020 : क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपने पहले से ही शानदार ताज में एक और नायाब हीरा जोड़ा लिया है. मंगलवार को ग्रुप-एफ के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल ने शानदार खेल दिखाया और रोनाल्डो ने जहां रिकॉर्ड पांचवीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करनेवाले फुटबॉलर भी बन गये. अब तक रोनाल्डो फ्रांस के माइकल प्लातिनी के साथ यूरो कप में कुल 9 गोल दागे थे, लेकिन मंगलवार को हंगरी के खिलाफ मैच के 87वें और इंजुरी टाइम (90+2) में गोल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

पुर्तगाली गोल मशीन ने हंगरी के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का पहला गोल दागकर यूरो कप में सबसे अधिक गोल करनेवाले फुटबॉलर बन गये हैं. मंगलवार को खेले गये इस मैच में हाफ टाइम के बाद भी 70वें मिनट तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थी. पुर्तगाल की ओर से पहला गोल राफेयेल गुयेरेरो ने मैच के 84वें मिनट में किया. वहीं रोनाल्डो अपने रिकॉर्ड बुक में एक और अध्याय जोड़ते हुए यूरो के इतिहास में पांच यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

Also Read: रोनाल्डो के चंद सेकेंड के वीडियो से Coca Cola को लगा 29 हजार करोड़ का झटका, कंपनी के शेयर हुए धड़ाम, जानें क्या है पूरा मामला

36 वर्षीय ने यूरो 2004 में अपने पहले अभियान में दो गोल किए थे. रोनाल्डो ने यूरो 2008 में पुर्तगाल के लिए एक अकेला गोल किया. पुर्तगाल के कप्तान ने 2012 के संस्करण में अपने लक्ष्य तालिका में तीन और गोल जोड़े, वहीं यूरोपीय चैंपियनशिप 2016 में पुर्तगाल के खिताब जीतने वाले सीज़न में तीन गोल दागे.

कोल्ड ड्रिंक देखकर नाराज हुए रोनाल्डो : यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक देखकर बिफर पड़े. उन्होंने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की. रोनाल्डो ने गुस्से में चिल्लाकर कहा कि कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version