Sagar Rana Murder Case : कोर्ट ने सुशील कुमार को 9 दिन की रिमांड में भेजा जेल, दिल्ली पुलिस की अर्जी खारिज

Wrestler Sagar Rana Murder Case : छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड में ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत ने 9 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट से सुशील कुमार की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 10:02 PM

Wrestler Sagar Rana Murder Case : छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड में ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत ने 9 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट से सुशील कुमार की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

चार दिनों की रिमांड की अवधि समाप्त होने पर दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को बुधवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया और रिमांड 3 दिन बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन रेसलर के वकील ने दिल्ली पुलिस की मांग का विरोध किया और दलील दी कि पुलिस को पूछताछ के लिए दिया गया समय काफी था.

Also Read: WTC Final 2021 : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर रवि शास्त्री ने उठाया सवाल, कहा – होना चाहिए ‘बेस्ट ऑफ थ्री’

पहलवान सागर राणा हत्याकांड में सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अदालत ने सुशील कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था जिसे बाद में चार दिन और बढ़ा दिया गया.

पुलिस कर रही है मामले ही छानबीन

दिल्ली पुलिस लगातार पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले की जांच कर रही है. जांच के सिलसिले में पुलिस ने ओलंपियन सुशील कुमार को हरिद्वार भी ले गयी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए सुशील कुमार हत्या के बाद भाग गया था. इससे पहले सुशील कुमार और उसके साथी अजय को इसी सिलसिले में बठिंडा और चंडीगढ़ भी ले जाया गया था.

Also Read: आर्थिक तंगी से जूझ रहे घरेलू क्रिकेटर, BCCI से केंद्रीय अनुबंध की मांग तेज, इन क्रिकेटरों ने की आवाज बुलंद

गौरतलब है कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उसके साथियों ने 4-5 मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों की कथित रूप से पिटाई की थी. पिटाई के बाद सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version