Hockey World Cup 2023: जर्मनी तीसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व विजेता बेल्जियम को रोमांचक मुकाबले में हराया

Hockey World Cup 2023: अपनी जिद से जर्मनी ने तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. जर्मनी ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को हराया. बेल्जियम ने खेल के पहले ही क्वार्टर में दो गोल की बढ़त बनायी, लेकिन जर्मनी ने मुकाबले को 3-3 पर रोक दिया.

By Agency | January 29, 2023 10:55 PM

भुवनेश्वर : जर्मनी ने वैश्विक हॉकी में बेल्जियम के पिछले पांच साल के दबदबे को खत्म करते हुए दो गोल से पिछड़ने के बार एक बार फिर शानदार वापसी कर रविवार को यहां गत चैंपियन टीम को पेनल्टी शूट आउट में हराकर तीसरी बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व का खिताब जीत लिया. रोमांचक फाइनल में नियमित समय के बाद दोनों टीम 3-3 से बराबर थी लेकिन इसके बाद जर्मनी की टीम ने खचाखच भरे कलिंग स्टेडियम में सडन डेथ में 5-4 से जीत दर्ज की.

सडन डेथ में जीता जर्मनी 

जर्मनी के लिए नियमित समय में निकलास वेलेन (29वें मिनट), गोंजालो पेइलाट (41वें मिनट) और कप्तान मैट्स ग्रेमबुश (48वें मिनट) ने गोल दागे. गत चैंपियन बेल्जियम की ओर से फ्लोरेंट वेन ओबेल फ्लोरेंट (10वें मिनट), टेंगास कोसिन्स (11वें मिनट) और टॉम बून (59वें मिनट) में गोल दागे. मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा मौका है जब जर्मनी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की जो टीम की मानसिक मजबूती और कभी हार नहीं मानने के रवैये का परिचायक है.

Also Read: एशियाई खेल इस साल समय पर, ओलंपिक के लिए किसी क्वॉलीफाइंग की जरूरत नहीं, बोले FIH चीफ तैयब इकराम
जर्मनी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था

जर्मनी ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी दो गोल से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की थी. जर्मनी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की बराबरी करते हुए अपने विश्व खिताब की संख्या को तीन तक पहुंचाया. जर्मनी ने इससे पहले 2002 और 2006 में भी खिताब जीते थे. पुरुष हॉकी विश्व कप में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है जिसने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है.

बेल्जियम ने की बेहतर शुरुआत

बेल्जियम ने मैच में शानदार शुरुआत की. वेन ओबेल ने 10वें मिनट में ही मैदानी गोल दागकर बेल्जियम को बढ़त दिलायी जबकि अगले ही मिनट में कोसिन्स ने स्कोर 2-0 कर दिया. बेल्जियम के पास दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में स्कोर 3-0 करने का मौका था लेकिन जर्मनी के गोलकीपर एलेक्जेंडर स्टेडलर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गॉथियर बोकार्ड के प्रयास को नाकाम किया. जर्मनी के टॉम ग्रेमबुश ने 19वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका गंवाया.

आखिर मिनटों में जर्मनी ने की वापसी

वेलेन ने पेनल्टी कॉर्नर वेरिएशन पर गोल दागकर जर्मनी को वापसी दिलायी. मध्यांतर के समय बेल्जियम टीम की 2-1 से आगे थी. जर्मनी ने 40वें मिनट में बराबरी करने का मौका गंवाया लेकिन पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ पेइलाट ने अगले ही मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया. कप्तान मेट्स ग्रेमबुश ने चौथे क्वार्टर के तीसरे मिनट में जर्मनी को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. जब लग रहा था कि जर्मनी की टीम नियमित समय में जीत दर्ज कर लेगी तब बून ने 59वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version