फ्रांसिसी फुटबॉलर थियरे हेनरी ने संन्‍यास की घोषणा की, टीवी विश्लेषक का काम करेंगे

पेरिस : फ्रांसीसी स्ट्राइकर थियरे हेनरी फुटबॉलक को अलविदा कहने की तैयारी में हैं. उन्‍होंने आज कहा कि वह पेशेवर फुटबॉल 20 साल तक बने रहने के बाद इस खेल से संन्यास ले रहे हैं. थियरे ने संकेत दिये हैं कि वह इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स के लिये टीवी विश्लेषक का काम करेंगे. ... हेनरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 3:11 PM

पेरिस : फ्रांसीसी स्ट्राइकर थियरे हेनरी फुटबॉलक को अलविदा कहने की तैयारी में हैं. उन्‍होंने आज कहा कि वह पेशेवर फुटबॉल 20 साल तक बने रहने के बाद इस खेल से संन्यास ले रहे हैं. थियरे ने संकेत दिये हैं कि वह इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स के लिये टीवी विश्लेषक का काम करेंगे.

हेनरी ने अपने फेसबुक पेज पर जारी बयान में कहा, खेल में 20 साल तक बने रहने के बाद मैंने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला किया है. हेनरी अभी 37 साल के हैं. फ्रांस की टीम उनके रहते विश्व और यूरोपीय चैंपियन बनी जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सनल की तरफ से खेलते हुए उनके नाम पर सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड है.

उन्होंने कहा, अब अलग करियर चुनने का समय है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं लंदन वापसी करुंगा. मैं स्काई स्पोर्ट्स से जुडने जा रहा हूं.