ओपेन नेशनल एथलेटिक्स में पहली बार मिक्स रिले इवेंट

दिवाकर रांची : रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 10 अक्तूबर से ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें देश के दिग्गज एथलीट शिरकत करेंगे. वहीं इस चैंपियनशिप में पहली बार मिक्स रिले इवेंट को शामिल किया गया है. देश में पहली बार इसका आयोजन रांची में ही किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2019 8:12 AM
दिवाकर
रांची : रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 10 अक्तूबर से ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें देश के दिग्गज एथलीट शिरकत करेंगे. वहीं इस चैंपियनशिप में पहली बार मिक्स रिले इवेंट को शामिल किया गया है.
देश में पहली बार इसका आयोजन रांची में ही किया जा रहा है. अब तक इस इवेंट की अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता देश के बाहर ही हुई है. इस इवेंट में कई राज्यों की टीम शामिल होती है. इस टीम में बालक और बालिका दोनों को शामिल किया जाता है. वहीं पहले इसकी शुरुआत बालक करेंगे या बालिका ये टीम मैनेजर तय करते हैं. स्टार्ट बालक या बालिका दोनों में से कोई भी कर सकता है. दूसरे छोर पर रिले के साथ बालक या बालिका रहते हैं, जो रिले को लेकर आगे बढ़ते हैं.
ईस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ ट्रायल : खेलगांव में रविवार को ईस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन के दिन यहां पर ट्रायल के रूप में मिक्स रिले का आयोजन किया गया. इसमें चार राज्यों की टीम शामिल हुई, जिसमें झारखंड की टीम को दूसरा स्थान मिला है. ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए इस इवेंट का ट्रायल यहां किया गया था.
एशियन गेम्स में हुआ था आयोजन
जकार्ता में पहली बार पिछले साल हुए एशियन गेम्स में मिक्स रिले इवेंट का आयोजन किया गया था. इसमें भारतीय टीम ने रजत पदक जीता था. इसमें मोहम्मद अनस, हिमा दास, अरोकिया राजीव व एमआर पूवम्मा शामिल थे. टीम का नेतृत्व मोहम्मद अनस ने किया था.
वर्जन
एशियन गेम्स में इस इवेंट का आयोजन हुआ था. वहीं भारत में पहली बार इस इवेंट को रांची में होनेवाली ओपन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है.
मधुकांत पाठक, प्रेसीडेंट, झारखंड एथलेटिक्स संघ

Next Article

Exit mobile version