पोर्न स्टार मिया खलीफा को तंग कर रहा था यह खिलाड़ी, जानें फिर क्या हुआ…

नयी दिल्ली : पोर्न स्टार मिया खलीफा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतरी हैं और लोगों को एक्सपोज करने में वो काफी माहिर भी हैं. कई लोग उन्हें डायरेक्ट मैसेज करते हैं, लकिन वो इससे काफी बचती हैं. अगर कोई ज्यादा परेशान करे तो उसे वो माकुल जवाब भी दे देती है.... ताजा मामला एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 4:25 PM

नयी दिल्ली : पोर्न स्टार मिया खलीफा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतरी हैं और लोगों को एक्सपोज करने में वो काफी माहिर भी हैं. कई लोग उन्हें डायरेक्ट मैसेज करते हैं, लकिन वो इससे काफी बचती हैं. अगर कोई ज्यादा परेशान करे तो उसे वो माकुल जवाब भी दे देती है.

ताजा मामला एक खिलाड़ी से जुड़ा है. मिया खलीफा अमेरिका के बेसबॉल खिलाड़ी विल्सन कॉन्ट्रेर्स से तब नाराज हो गयी जब वो उन्‍हें बार-बार मैसेज कर रहे थे. मिया ने अपने ट्विटर अकाउंट में उनके मैसेज का स्क्रिन शॉट शेयर करते हुए एक मैसेज भी छोड़ी. मिया खलिफा ने लिखा, क्यूब्बिस, आपका व्यक्ति भटकते हुए फील्ड छोड़कर घूम रहा है. क्या आप आकर इसे वापस ले जा सकते हैं.

हालांकि मिया को ऐसे मैसेज करने पर विल्सन के फैन्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने लिखा, मिया विल्सन आपसे केवल यह कह रहा है कि वह आपका बहुत बड़ा फैन है, इसमें कुछ भी घटिया नहीं है. एक ने लिखा जब वो नया दोस्त बनाना चाहता है तो इसमें क्या बुराई है.