Novak Djokovic: जोकोविच के केस की सुनवाई के बीच चलने लगी अश्लील फिल्म, फिर कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

Novak Djokovic: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मेलबर्न पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वीजा रद्द कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 9:14 AM

Novak Djokovic: दुनिया के नंबर -1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को उस समय बड़ी राहत मिली जब उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने की मंजूरी मिली. बता दें कि सोमवार को फेडरल कोर्ट ने सर्बियाई टेनिस स्टार का वीजा रद्द करने के ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले को पलटा और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की मंजूरी दे दी. सोमवार को फेडरल सर्किट कोर्ट के जज एंथनी केली ने टेनिस खिलाड़ी की तत्काल रिहाई का आदेश दिया. रिहाई के बाद जोकोविच टेनिस कोर्ट पर प्रैक्टिस करते हुए भी दिखायी दिए. वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक अजीबो-गरीब स्थिति का भी सामना कपना पड़ा.

जोकोविच ने ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के इस कदम को कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि जब जोकोविच के मामले की सुनवाई चल रही थी, उसी दौरान काफी लोगों को अजीब पल का सामना करना पड़ा. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तरफ वर्चुअल जोकोविच के केस की सुनवाई चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ इस बीच एक अश्लील फिल्म चलने लगी. दरअसल मेलबर्न कोर्ट केस की लाइव स्‍ट्रीमिंग को हाईजैक कर लिया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी बड़े विवाद को नजरअंदाज करने के लिए केस की सुनवाई के लिए एक नया लिंक बनाया गया.

Also Read: कृष्ण भक्त हैं सर्बियाई स्टार जोकोविच! दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी ने घर में लगा रखी है भगवान की तस्वीर

जोकोविच के वकीलों ने अदालत में पेश किये गये दस्तावेजों में कहा था कि उन्हें टीकाकरण के प्रमाण की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि उनके पास इस बात के सबूत थे कि वह पिछले महीने कोरोनावायरस से संक्रमित थे. ऑस्ट्रेलियाई चिकित्सा अधिकारियों ने फैसला सुनाया है कि टीकाकरण नियम के लिए अस्थायी छूट उन लोगों को प्रदान की जा सकती है जो छह महीने के भीतर कोरोना संक्रमित हुए थे. सर्किट कोर्ट के न्यायाधीश एंथनी केली ने कहा कि जोकोविच ने मेलबर्न के हवाई अड्डे पर अधिकारियों को टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गयी चिकित्सा छूट के बारे में जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version