Australian Open: नाओमी ओसाका का सफर खत्म, चोट की वजह से तीसरे दौर से पहले हटीं

Australian Open: चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्हें टूर्नामेंट के तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर मेडिसन इंगलिस के खिलाफ कोर्ट पर उतरना था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने हटने का फैसला कर लिया.

Australian Open: नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) का यह सफर, जो उनके अनोखे फैशन और पुरानी चोटों के बीच चल रहा था, अब खत्म हो गया है. दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) चैंपियन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह जानकारी दी, हालांकि शुरुआत में उन्होंने अपनी चोट के बारे में खुलकर नहीं बताया था. बाद में पता चला कि यह फैसला उन्होंने अपनी सेहत और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.

दर्द ने रोका ओसाका का रास्ता

ओसाका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि अपने पिछले मैच के बाद उन्हें शरीर की एक पुरानी समस्या पर ध्यान देने की जरूरत महसूस हुई. ओसाका ने कहा कि मैं आगे खेलने के लिए बहुत उत्साहित थी और यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत मायने रखता था, इसलिए यहां रुकना मेरे लिए दिल तोड़ने वाला है. लेकिन मैं कोर्ट पर वापस आने के लिए और ज्यादा नुकसान का जोखिम नहीं उठा सकती.

नाओमी ओसाका की इंस्टा स्टोरी

बाद में टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि ओसाका को पेट के बाईं ओर (Abdominal) दिक्कत थी. ओसाका ने माना कि यह चोट उन्हें पहले भी परेशान कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना पिछला मैच दर्द में खेला था. मुझे लगा कि आज के मैच से पहले थोड़ा आराम करके मैं ठीक हो जाऊंगी, लेकिन वार्म-अप के दौरान दर्द बहुत बढ़ गया. अब वह इलाज से पहले और जांच कराएंगी.

मां बनने के बाद शरीर में आए बदलाव

ओसाका के लिए पिछले कुछ साल काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. जुलाई 2023 में उनकी बेटी ‘शाई’ का जन्म हुआ था, जिसके चलते उन्होंने टेनिस टूर से 15 महीने का लंबा ब्रेक लिया था. ओसाका का मानना है कि मां बनने के बाद उनके शरीर में काफी बदलाव आए हैं और उन्हें अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “गर्भावस्था के बाद मेरे शरीर में काफी बदलाव आया है, इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मुझे बहुत सतर्क रहना होगा.” हालांकि, उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह वैसे पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के बाकी समय में वह अच्छा टेनिस खेल पाएंगी. 2024 में वापसी के बाद से वह लगातार अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.

चर्चा में ड्रेस और पिछला मुकाबला

इस टूर्नामेंट में ओसाका अपने खेल के अलावा अपने कपड़ों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. टूर्नामेंट की शुरुआत में उनकी एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वह अपने पहले दौर के मैच के लिए एक बड़े किनारे वाली टोपी, घूंघट और हाथ में सफेद छाता लेकर कोर्ट पर आई थीं. उनकी यह ड्रेस उनके स्पॉन्सर नाइकी ने विशेष रूप से डिजाइन की थी. वहीं, दूसरे दौर में ओसाका ने सोराना क्रिस्टिया को एक कड़े मुकाबले में हराया था. वह मैच थोड़ा तनावपूर्ण रहा था क्योंकि क्रिस्टिया, ओसाका के खुद को जोश दिलाने के तरीके से खुश नहीं थीं.

अब इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी इंगलिस

ओसाका के हटने से उनकी विरोधी मेडिसन इंगलिस को बिना खेले ही अगले दौर में जगह मिल गई है. अब इंगलिस के सामने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी इगा स्वियातेक की बड़ी चुनौती होगी. स्वियातेक ने अपने पिछले मैच में अन्ना कालिंस्काया को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 1-6, 6-1 से हराया था. आपको बता दें कि ओसाका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने दो बार यूएस ओपन भी जीता है, जिसमें 2018 के फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराना शामिल है. फैंस को उम्मीद थी कि ओसाका इस बार भी कुछ कमाल करेंगी, लेकिन चोट ने उनका रास्ता रोक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >