इंडियन विमेंस टीम जल्द इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से करेगी मुकाबला, जारी किया गया कार्यक्रम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को इंडियन महिला क्रिकेट टीम के आने वाले दौरों और कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले 3 सालों में 10 टीमें द्विपक्षीय क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में गेम खेलने वाली है. इनमें वन डे, टेस्ट और T20 मैचेस शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 6:49 PM

ICC Indian Womens Cricket Team: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के आने वाले तीन सालों का प्रोग्राम जारी कर दिया है. इसमें टीम कितने गेम्स खेलेंगी, किनके साथ खेलेंगी और कहाँ खेलेंगी उनसे जुड़ी सभी बातें बताई गयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले 3 सालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स के गेम खेलने वाली है. बता दें आने वाले 3 सालों में 10 टीमें इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली है और इनके बीच द्विपक्षीय गेम खेला जाने वाला है.

10 टीमें खेलेंगी 300 मैचेस

ICC के द्वारा जारी किये गए प्रोग्राम से पता चलता है कि आने वाले तीन सालों में ये 10 टीम 300 के करीब गेम्स खेलेगी और इनमें सभी फॉर्मेट के गेम्स शामिल होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो 2022-2025 के बीच इंडियन विमेंस टीम 2 टेस्ट सीरीज, 24 वन डे और T20 मैचेस खेलने वाली है. ICC का यह प्रोग्राम अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा. बता दें आने वाले दिसंबर 2023 भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचेस खेले जाएंगे और इनका आयोजन भारत में ही किया जाएगा.

ये है प्रोग्राम

2022 से 2025 के बीच दो बहु-प्रारूप Ashes टूर्नामेंट हैं. इनमें 1 टेस्ट, तीन वन डे और तीन T20 गेम्स शामिल है. इनमें से पहला सीरीज इंग्लैंड में साल 2023 में दूसरा सीरीज 2025 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। पहले सीरीज में खेले जाने वाले 3 ODI ICC विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे और इसी के आधार पर उनका क्वालिफिकेशन 2025 में आयोजित किये जाने वाले ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में चयन किया जाएगा.

भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी खेला जाएगा मैच

2022 से लेकर 2025 तक चलने वाले इस प्रोग्राम के दौरान इंडिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी गेम्स खेले जाने वाले हैं. इनमें ज्यादातर टेस्ट मैच हैं. बता दें इस दौरान प्रोग्राम में हिस्सा ले रही बाकि टीमें 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है.

Next Article

Exit mobile version