IBA महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का जलवा, मनीषा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

IBA Women’s World Boxing Championship 2023, Manisha in Quarterfinal: आईबीए वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का जलवा बरकरार है. भारत की स्टार खिलाड़ी मनीषा क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.

By Saurav kumar | March 21, 2023 5:10 PM

IBA Women’s World Boxing Championship 2023: आईबीए वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का जलवा बरकरार है. टीम इंडिया इस चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को भारत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, भारत की स्टार बॉक्सर मनीषा अंतिम-16 का मुकाबला जीत गई हैं. वह इस मुकाबले में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. मनीषा से पहले लवलीना और साक्षी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.


लवलीना और साक्षी भी क्वार्टर फाइनल में

हरियाणा की 23 वर्षीय मुक्केबाज साक्षी ने कजाकिस्तान जजीरा उराबायेवा को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आक्रामक और तेजतर्रार साक्षी ने शुरुआत से ही प्रतियोगिता में दबदबा बना रखा था. उसने उसे जवाबी हमले का मौका नहीं दिया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उसने आसानी से जीत हासिल करने के लिए अंक बटोरना जारी रखा. जीत के बाद साक्षी ने कहा, ‘मैंने उम्मीद से बेहतर खेला। वह अच्छी मुक्केबाज है और मुझे लगा कि करीबी मुकाबला होगा लेकिन मैं हावी रही.’ अगले दौर के मुकाबले में उनका सामना चीन की वू यू से होगा.

लवलीना ने मेक्सिको की वेनेसा को दी मात

असम में जन्मी मुक्केबाज लवलीना ने अपने नाम के अनुरूप 75 किग्रा राउंड-ऑफ-16 मैच में 5-0 से जीत दर्ज करने से पहले मेक्सिको की अपनी प्रतिद्वंद्वी वेनेसा ऑर्टिज पर अपनी आक्रमण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाया. विश्व चैंपियनशिप में पहली बार 75 किग्रा में मुकाबला खेलते हुए लवलीना ने कहा कि वह अपने मुक्कों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मामूली समायोजन कर रही हैं. ‘मेक्सिको से मेरा प्रतिद्वंद्वी आज मैच में मुझसे छोटा था. इसलिए, मुझे जीत हासिल करने के लिए कुछ बदलाव करने पड़े. लेकिन मेरा क्वार्टरफाइनल मैच और कड़ा होगा.’

Next Article

Exit mobile version