पान मसाले का एड करने वाले क्रिकेटर्स पर भड़के गौतम गंभीर, फैंस को दी यह खास सलाह

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गंभीर ने हाल ही में उन क्रिकेटर्स को आड़े हाथों लिया है जिन्होंने हाल ही में पान मसाले का एड किया है.

By Saurav kumar | June 14, 2023 5:29 PM

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गंभीर ने हाल ही में उन क्रिकेटर्स को आड़े हाथों लिया है जिन्होंने हाल ही में पान मसाले का एड किया है. गौतम गंभीर ने उन क्रिकटरों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत शर्मनाक है.

पान मसाले की एड करने वाले क्रिकेटर्स पर भड़के गंभीर

न्यूज 18 को हाल ही में दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर से जब उन क्रिकेटर्स के बारे में पूछा गया जो पान मसाले का एड करते हैं. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘इस पर मैं सिर्फ दो शब्द कहना चाहूंगा घिनौना और निराशाजनक.  मैंने अपने जीवन में कभी ये नहीं सोचा था कि कोई खिलाड़ी एक पान मसाले का विज्ञापन करेगा. मैं बार-बार एक ही चीज कहता हूं और कहता रहूंगा अपने रोल मॉडल सोच समझकर चुनना. नाम जरूरी नहीं है, काम जरूरी है.

नाम से नहीं काम से पहचाने जाते हैं

गंभीर ने इस मसले पर आगे बात करते हुए कहा कि कोई भी हो, आप अपने नाम से नहीं पहचाने जाते. अपकी पहचान आपके काम से होती है. पैसा होना इतना जरुरी नहीं है कि आप किसी पान मसाले का विज्ञापन करेंगे. पैसे कमान के कई तरीके हैं. थोड़ा पैसा छोड़ना क्योंकि आप बहुत युवाओं के रोल मॉलड हैं तो छोड़ने की उम्मीद होनी चाहिए.

आईपीएल के दौरान छोड़े थे 3 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि आईपीएल 2018 के दौरान गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ दी थी. इस साल उन्होंने फ्रेंचाइजी से सैलरी नहीं ली थी. गंभीर ने इस बारे में बात करते हए कहा कि ‘2018 में जब मैंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ी थी तो मैंने तीन करोड़ रुपये छोड़े थे. वो तीन करोड़ रुपये में ले सकता था। लेकिन मैंने इसलिए छोड़े थे. क्योंकि मैं हमेशा मानता हूं कि मुझे वही मिलना चाहिए जो मैं डिजर्व करता हूं.

Also Read: ‘क्रिकेट की मौत’ से शुरू हुई Ashes की जंग, राख के लिए भिड़ती हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, पढ़ें दिलचस्प कहानी

Next Article

Exit mobile version