WTC Final: रोहित शर्मा vs पैट कमिंस, मुकाबले से पहले दोनों कप्तानों ने रखी अपनी बात, जानिए किसने क्या कहा?

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने सामने होंगी. इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी बात रखी है.

By Sanjeet Kumar | June 5, 2023 10:34 AM

WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने सामने होंगी. फाइनल के लिए दोनों ही टीमें नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है. वहीं इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी बात रखी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड की पिचों पर कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अधिक खेल कर यहां पहुंचने की तुलना में थोड़े कम अभ्यास के आना बेहतर है.

इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना आसान नहीं: रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि ‘मेरा मानना है कि आपको क्रीज पर हमेशा फोकस बनाकर रहना होगा. अगर आप अपना फोकस गवां देंगे तो फिर आपकी परेशानी बढ़ सकती है. रोहित ने कहा, ‘2021 में मुझे एक चीज महसूस हुई कि आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो और फिर मौसम बदलता रहता है. आपको लंबे समय तक ध्यान लगाये रखना होता है और फिर आपको पता चल जाता है कि अब गेंदबाजों को धुनने का समय आ गया है. सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आपको क्रीज पर जाकर समझना होता है कि आपकी मजबूती क्या है.’

कम अभ्यास के आना बेहतर: पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि आज के दौर में क्रिकेट में आराम मिलना मुश्किल है ऐसे में अधिक खेल कर यहां पहुंचने की तुलना में थोड़े कम अभ्यास के आना बेहतर है. कमिंस ने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है, छह टेस्ट मैचों (एशेज में पांच सहित) के साथ, अधिक खेल कर यहां पहुंचने की तुलना में थोड़े कम अभ्यास के आना बेहतर है. मैं एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से बात कर रहा हूं. इसलिए मैं शारीरिक रूप से तरोताजा रहना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया में हमने काफी ट्रेनिंग की है. हमने कड़ा प्रशिक्षण लिया है. हम तरोताजा और उत्सुक है.’

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जाएग. टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कड़ी चुनौती होगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डबल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

Also Read: WTC Final में दिखेगा क्रिकेट का नया रूप, ICC ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव

Next Article

Exit mobile version