WPL 2023 Final: पर्पल कैप की रेस में कौन खिलाड़ी है सबसे आगे, जानिए किसके सिर सजेगा ताज

WPL 2023 Final, MI vs DC: महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, इसके साथ ही ये भी तय होगा कि पर्पल कैप किस खिलाड़ी के सिर पर सजेगी.

By Sanjeet Kumar | March 26, 2023 10:56 AM

WPL 2023 Final, Purple Cap: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. खिताबी भिड़ंत में दोनों टीमें में मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें लीग की पहली चैंपियन बनकर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं, इस खिताबी मुकाबले में ट्रॉफी के अलावा पर्पल कैप पर भी सभी की नजरें होंगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस रेस में सबसे आगे है और किसके सिर ये कैप सजेगी.

पर्पल कैप के लिए मुंबई के गेंदबाजों में रेस

पर्पल कैप जीतना हर किसी गेंदबाज का सपना होता है. ये कैप लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी के सिर सजता है. वहीं, इस कैप के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रेस में लगे हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे सोफी एक्लेस्टन हैं जिन्होंने 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. हालांकि, यूपी की ये खिलाड़ी अब रेस से बाहर हो चुकी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर हैं मुंबई की साइका इशाक मौजूद हैं, जिनके नाम 15 विकेट हैं. वो सॉफी से एक विकेट ही पीछे हैं. वहीं, साइका को इस कैप के लिए अपने ही साथी हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर से चुनौती मिल रही है, जिन्होंने अब तक 13-13 विकेट चटकाये हैं.

Wpl 2023 final: पर्पल कैप की रेस में कौन खिलाड़ी है सबसे आगे, जानिए किसके सिर सजेगा ताज 2

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में टॉप पर रहकर सीधे डब्ल्यूपीएल फाइनल में जगह बनाई है. जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. अब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा.

Also Read: WPL 2023 Final: जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप? कौन है इस रेस में सबसे आगे कब और कहां देखें लाइव?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप फ्री में देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version