WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने किया फाइनल का टिकट पक्का, लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानें Points Table का हाल

Women's Premier League: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2023 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में पांच विकेट की जीत के साथ ही फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

By Sanjeet Kumar | March 22, 2023 7:31 AM

WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2023 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वॉइंट्स टेबल की टॉपर बनी और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों के 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण मेग लैनिंग की टीम दिल्ली शिर्ष पर रही जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर रही. वहीं, अब मुंबई को फाइनल के लिए एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा.

लीग स्टेज खत्म होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल का हाल

वहीं, डब्ल्यूपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली और मुंबई के बाद तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम रही. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. हालांकि, अब टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से 26 मार्च को होगा. वहीं, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच में 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

Wpl 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने किया फाइनल का टिकट पक्का, लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानें points table का हाल 2
RCB और गुजरात के सफर का अंत

गौरतलबा है कि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात जायंट्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. दोनों टीमों ने लीग स्टेज में 8-8 मुकाबले खेले, लेकिन महज 2 मैच में ही जीत हासिल कर सकी. इस तरह आरसीबी और गुजरात के 4-4 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, बेहतर नेट रनरेट के कारण आरसीबी टीम चौथे नंबर पर रही, जबकि गुजरात की टीम ने पांचवें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म किया. बता दें कि मंगलवार को डब्ल्यूपीएल में दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

Also Read: WPL 2023, DC vs UP Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच, यूपी को 5 विकेट से हराया

Next Article

Exit mobile version