Women’s T20 Challenge 2022: आज सुपरनोवा और वेलोसिटी का मैच, जानें वेदर अपडेट, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI

महिला टी-20 चैलेंज 2022 में आज सुपरनोवा और वेलोसिटी का मुकाबला है. सुपरनोव ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर को सोमवार को हरा दिया है. इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की बड़ी भूमिका रही है. वहीं, आज के मुकाबले में वेलोसिटी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 1:42 PM

महिला टी-20 चैलेंज 2022 के दूसरे मैच में मंगलवार 24 मई को सुपरनोवा का मुकाबला वेलोसिटी के साथ होगा. पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जायेगा. शाम 3:30 बजे से मैच शुरू होगा. सुपरनोवा इस टूर्नामेंट में ट्रेलब्लेजर के खिलाफ कल अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. इस जीत से टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा और इसे हराने के लिए विलोसिटी को काफी मेहनत करनी होगी.

पहला मुकबला जीत चुकी है सुपरनोवा

सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुपरनोवा ने 20 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर 163 रन बनाये. कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये. सलामी जोड़ी प्रिया पुनिया ने 22 और डिएंड्रा डॉटिन ने 32 रनों की पारी खेली. हरलीन देओल ने भी 35 रन बनाये. जवाब में ट्रेलब्लेजर केवल 114 रन पर ही सिमट गया.

Also Read: महिला टी-20 चैलेंज में कप्तान होंगी हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली
वेलोसिटी का आज पहला मुकाबला

दूसरी ओर, वेलोसिटी वुमन मंगलवार को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगी. दीप्ति शर्मा को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने नेतृत्व की भूमिका में मिताली राज की जगह ली है. आज का मुकाबला अगर सुपरनोवा जीत जाता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जायेगा. वहीं वेलोसिटी को आज हार के बाद ट्रेलब्लेजर के खिलाफ मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा.

वेदर अपडेट और पिच रिपोर्ट

पुणे में तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन भर उमस बनी रहेगी. बारिश के कारण मैच के बाधित होने की संभावना नहीं है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. नयी गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत से ही अपने स्ट्रोक को खुलकर खेल सकते हैं. इस सतह पर गेंदबाजी करते समय गेंदबाजों को काफी नियंत्रण रखना होगा.

Also Read: Women’s T20 Challenge 2022: 23 से 28 मई तक महिला टी-20 की धूम, यहां देखें टीम के खिलाड़ी और पूरा शेड्यूल
वेलोसिटी बनाम सुपरनोवा संभावित प्लेइंग इलेवन

वेलोसिटी : शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, किरण नवगीरे, शिवली शिंदे (विकेटकीपर), केट क्रॉस, राधा यादव, अयाबोंगा खाका, सिमरन बहादुर.

सुपरनोवा : डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सुने लुस, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, मानसी जोशी, मेघना सिंह.

Next Article

Exit mobile version