Watch: होली के जश्न में झूमी टीम इंडिया, विराट-रोहित ने जमकर किया डांस, देखें वायरल वीडियो

Indian team Holi Celebration, Virat Kohli Dance: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 9 मार्च से खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर मस्ती की. टीम के सभी खिलाड़ी ने होली के खास मौके पर एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाते हुए नजर आएं. वहीं विराट ने इस मौके पर जमकर डांस किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2023 9:49 AM

Indian team Holi Celebration: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला चौथा और आखिरी टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है. हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़े मस्ती के मूड में नजर आएं. उन्होंने इस मैच से पहले जमकर होली भी खेली. टीम इंडिया के इस होली का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टीम बस में सभी ने जमकर खेली होली

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने आज जमकर होली मनाई. भारतीय टीम के इस होली की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. टीम इंडिया ने यह होली टीम बस में खेली है. भारतीय टीम के इस होली में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, पुजारा समेत सभी खिलाड़ी और टीम के कोचिंग स्टॉफ नजर आ रहे हैं. मैच से पहले टीम को इस होली सेलिब्रेशन सभी से काफी फायदा मिलेगा. होली की धूम ने सभी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया है.

जमकर नाचे विराट कोहली

टीम इंडिया के इस खास होली सेलिब्रेशन विराट कोहली सबसे ज्यादा मस्ती करते हुए नजर आएं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट जमकर झूमते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट ने ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहनी थी. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट को नाचता देख उनपर गुलाल उड़ाते हैं. टीम इंडिया के इस शानदार होली सेलिब्रेशन के वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, इस स्टार तेज गेंदबाज की होगी वापसी आखिरी टेस्ट में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

Next Article

Exit mobile version