Viral Video: हैरान कर देने वाला वीडियो, इस मोटे खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा जिससे चौंक गए सभी लोग
Viral video: लोकल क्रिकेट मैच का मजेदार वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. गेंदबाज, बल्लेबाज और अंपायर के फैसले में आया ऐसा ट्विस्ट कि फैंस हंसी नहीं रोक पा रहे. जानें इस वायरल वीडियो का पूरा ड्रामा.
Viral Video: क्रिकेट में यूं तो कई वीडियो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लोकल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस वीडियो में जो हुआ उसको देखकर सभी हैरान रह गए और कुछ लोग अपनी हंसी रोक नहीं सके.
Viral Video: ये क्या हो गया?
लोकल क्रिकेट मैच में एक खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा है और गेंदबाज लेंथ बॉल डालता है, इसके बाद बॉल बल्लेबाज के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के उपर से पीछे निकल जाती है. इसके बाद बल्लेबाज ने दौड़ने का प्रयास किया लेकिन बीच में रुक गया, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी तेजी से स्ट्राइक की ओर बढ़ गया. मगर पीछे दूसरे फील्डर ने आकर गेंद को पकड़ा और गेंदबाज की तरफ फेंक दिया. इसके बाद गेंदबाज ने बटल पकड़ी और खिलाड़ी को रन आउट कर दिया. लेकिन खिलाड़ी आउट नहीं हुआ क्योंकि कहानी में कुछ ट्विस्ट है.
बॉल स्टंप पर लगी, विकेट नहीं मिला
इस पूरे वायरल वीडियो में एक दिखा बड़ा ट्विस्ट जहां गेंदबाज ने बॉल को पकड़कर स्टंप पर मारा और बेल्स को निकाल कर दोबारा वहीं लगा दिया. फील्डिंग कर रही टीम जश्न मनाने लगी. लेकिन बल्लेबाज ने अपना दिमाग लगाया और बेल्स को लगा देखकर दौड़कर क्रीज के पर पहुंच गया. इसके बाद शुरु हुआ असली मोड़ जहां अंपायर ने इसको नॉट आउट दे दिया. जिसके बाद गेंदबाज नाराज हो गया और अंपायर से बहस करने लगा. इस पूरे वाक्या को देखकर कुछ फैंस हंसने लगे तो वहीं कुछ ने इसे सही बताया.
🚨 FIRST TIME IN CRICKET HISTORY 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 15, 2025
Bowler : That's an easy run-out 😯
Umpire – That's not-out 👏🏻
Captain be like : What have you done 😂 pic.twitter.com/n4dKX4QUbX
फैंस की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है और कुछ लोग वीडियों में दिए गए अंपायर के फैसले को सही बता रहे हैं और कुछ इसका विरोध कर रहे है. वैसे इसको अब तक 5.2 मिलियन लोग देख चुके हैं और अपना राय दे रहे है. आप भी अपनी राय यहां कमेंट में दे सकते हैं और बता सकते हैं कि इस वायरल वीडियों नें जो हुआ वह आउट है या नहीं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: हैरान करने वाले अजीबो-गरीब तरीके ने दर्शकों को कर दिया कंफ्यूज, देखें आउट या नॉट आउट
‘…की गलती नहीं’, IPL में ब्रेविस के मामले पर CSK को बयान के बाद अश्विन ने दी सफाई
मैक्सवेल ने बनाया महारिकॉर्ड, कोहली के रिकॉर्ड पर अब नजर, बटलर हुए पीछे
