Tauktae Cyclone ने वानखेड़े स्टेडियम में मचाई तबाही, टूट कर गिरा स्क्रीन, तस्वीरें हुईं वायरल

सोमवार को आए चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) ने मुंबई ने काफी मबाही मचायी है. वहीं 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम को भी नहीं बक्शा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 11:39 AM

अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) का असर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में देखा गया. चक्रवाती तूफान ताउ-ते ने सोमवार को पूरे मुंबई में कहर बरपाया. हवाएं इतनी तेज चल रही थीं और स्थानीय बीएमसी ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी थी. तेज हवाओं का असर देश के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम देखने को मिला, जहां तेज हवा का झटका झेल न पाने के कारण 16 फीट लंबा एक स्‍टैंड नीचे गिर गया.

सोमवार को आए चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) ने मुंबई ने काफी मबाही मचायी है. वहीं 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम को भी नहीं बक्शा है. तूफान के कारण स्टेडियम का एक स्‍टैंड और साइट स्‍क्रीन पूरी तरह टूट कर नीचे गिर गई.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिा को बताया कि यह पहला मौका नहीं था जब ऐसा हुआ, ऐसा पहले भी हो चुका है.

Also Read: VIDEO: डॉट, नो शॉट एंड आउट! जब ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद को खेल नहीं पाए आकाश चोपड़ा, मैच के पहले ही ओवर में लौटे पवेलियन

वानखेड़े स्‍टेडियम में तूफान ताउ-ते से मची तबाही के फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. महाराष्ट्र में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ सोमवार की देर रात गुजरात तट से टकरा गया. इस दौरान सूबे के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. तूफान के आने से पहले गुजरात के 17 जिलों से करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. इससे पहले, सोमवार की सुबह में तूफान महाराष्ट्र के तट से टकराया. इस दौरान मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इससे जगह-जगह पेड़ उखड़ गये और ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं. मुंबई के एयरपोर्ट पर 56 उड़ानें भी प्रभावित हुईं.

Next Article

Exit mobile version