T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े ही अजीब ढंग से आउट हुए क्विंटन डी कॉक, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 8:18 PM

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी-20 विश्व कप सुपर 12 मुकाबले में सबसे खराब शुरुआत की. ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें ओवर में ही तीन विकेट का झटका दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी. मैक्सवेल ने टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया और अगले ही ओवर में हेजलवुड ने वैन डेर डूसन को पवेलियन भेज दिया. लेकिन सबसे अजीब तरीके से क्विंटन डी कॉक आउट हुए.

Also Read: T20 World Cup: स्कॉटलैंड के इस स्पिनर ने दी विराट कोहली को चेतावनी, कहा- मेरे पास है स्पेशल प्लान

डी कॉक गेंद को फाइन लेग की ओर खेलना चाह रहे थे लेकिन शॉट चूक गये और गेंद उनके पास से निकलकर स्टंप्स पर जा लगी. मैक्सवेल ने मैच के दूसरे ओवर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा को 12 रन पर आउट कर दिया. हेजलवुड ने फिर दो बार दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. डी कॉक के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

https://twitter.com/cricket_mystic/status/1451857181968535559

वीडियो में देखा जा सकता है कि डी कॉक गेंद को हिट कर कुछ देर खड़े रहे. गेंद उनके सिर के ऊपर चली गयी. फिर अचानक वे रन लेने के लिए आगे बढ़े और गेंद जमीन पर टप्पा खाने के बाद विकेट से जा भिड़ी और डी कॉक को पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा. डी कॉक के आउट होने के तरीके को अब तक सबसे अजीब तरह से आउट करार दिया जा रहा है.

Also Read: T20 WC: धोनी अपनी सीमाओं को समझते हैं, रवि शास्त्री से टकराव पर बोले सौरव गांगुली

119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया भी अपने विकेट बचाकर नहीं खेल पायी और खेल के अंत तक साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखा. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी. जिसे टीम ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पांच महत्वपूर्ण विकेट पवेलियन लौट गये थे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version