2025 का पहला, 6 गेंदों पर 6 छक्के, ऋषि पटेल की बल्लेबाजी का तूफान, Video

Six Sixes in 6 Balls: किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है एक ओवर की छह गेंदों पर छह छक्के लगाना. आईपीएल 2025 में रियान पराग ने 6 गेंदों पर 6 छक्के तो लगाए, लेकिन वे एक ओवर में नहीं थे. 8 मई 2025 को लेस्टरशायर के ऋषि पटेल ने स्टैफर्डशायर के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के जड़कर यह सपना सच कर दिखाया.

By Anant Narayan Shukla | May 10, 2025 6:36 AM

Six Sixes in 6 Balls: किसी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा सपना क्या होता होगा? डेब्यू पर पहली गेंद पर छक्का, शतक या दोहरा शतक. लेकिन तूफानी बल्लेबाजी के आज के युग में बल्लेबाज जरूर चाहता होगा कि वह एक ओवर की 6 गेदों पर 6 छक्के जड़े. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े, हालांकि वह एक ओवर में नहीं आए. लेकिन साल 2025 में 8 मई को इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेले गए एक अनौपचारिक दोस्ताना मुकाबले में लेस्टरशायर फॉक्सेस के बल्लेबाज ऋषि पटेल (Rishi Patel) ने माइनर काउंटी स्टैफर्डशायर के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए. इस धमाकेदार प्रदर्शन से फॉक्सेस ने मैच में शानदार जीत दर्ज की.

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में 1 हफ्ते के आराम के बाद खिलाड़ी मैदान पर उतरे. इस मैच में लेस्टरशायर की ओर से रेहान अहमद और लोगन वैन बीक जैसे प्लेयर भी हिस्सा बने. इसी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऋषि पटेल ने सोल बडिंजर के साथ पारी की शुरुआत की. बडिंजर ने तेजी से अर्धशतक जमाया और सिर्फ 20 गेंदों में 60 रन बना डाले, जिनमें 11 बाउंड्रीज शामिल थीं. बडिंजर के जैकब गार्लिक द्वारा आउट होने के बाद ऋषि पटेल ने आक्रामक रुख अपनाया और लगातार बाउंड्री लाइन को निशाना बनाया.

मैच के दौरान एक ओवर में ऋषि पटेल ने हर गेंद पर छक्का जड़ा. ऑफ स्पिनर जैक रेडमैन के ओवर की पहली गेंद को सीधा मैदान के बाहर मारा, फिर अगली गेंद पर लेग साइड को निशाना बनाया, और फिर बॉलर के सिर के ऊपर से एक और छक्का लगाया. उन्होंने पूरा ओवर छक्कों से भर दिया. हालांकि, वह सेंचुरी से सिर्फ चार रन दूर रह गए और 96 रन (40 गेंद) बनाकर आउट हो गए. उनकी पारी में 9 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. पटेल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट से शानदार पारी खेली. 

पटेल की पारी की बदौलत लेस्टरशायर ने अपनी पारी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन पर समाप्त की. हालांकि यह मुकाबला आधिकारिक T20 दर्जा नहीं रखता, लेकिन पुरुषों के आधिकारिक T20 क्रिकेट में इससे अधिक स्कोर केवल तीन बार ही बने हैं.

ऋषि पटेल को 2023 के अंत में इंग्लैंड लायंस टीम में शामिल किया गया था. एसेक्स से ग्रेस रोड आने के बाद से उन्होंने अपने करियर में नई जान फूंकी है और उन्हें इंग्लिश क्रिकेट का एक उभरता हुआ बल्लेबाज़ माना जाता है. इस चोटों से प्रभावित सीजन में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें उन्होंने 0 (चोट के कारण), 1, 0, 105 और 0* जैसे स्कोर बनाए हैं. इस 96 रनों की पारी ने उनके प्रदर्शन में फिर से जान डाल दी है.

लेस्टरशायर फॉक्सेस के 300 रन के जवाब में, स्टैफर्डशायर की टीम 12 रन पर ही 5 विकेट गंवा बैठी. वॉकर और सैम वुड ने शुरुआती विकेट झटके. 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 37/7 हो गया था, और सैम एटकिन्सन और जैक हैमंड (नंबर 8 और 9 बल्लेबाज) क्रीज पर थे. अंततः पूरी टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 250 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.

दुबई में नहीं होगा PSL! क्या BCCI ने कर दिया बड़ा खेल, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

‘पृथ्वी पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो…’ बाबर आजम की गीदड़ भभकी, कुचले जाने के बाद भी दिखा रहा हेकड़ी

वैभव सूर्यवंशी नहीं रिकी पोंटिंग ने इसे बताया IPL 2025 की खोज, टूर्नामेंट में जड़े हैं 400 से ज्यादा रन