सचिन ने आज जमाया था ‘शतकों का शतक’, मास्टर-ब्लास्टर के इस स्पेशल रिकॉर्ड को तोड़ सकता है टीम इंडिया ये खिलाड़ी

मास्टर-ब्लास्टर ने यह शतक 2012 में खेले गये एशिया कप में लगाया था. मीरपुर के मैदान पर खेले वनडे मुकाबले में सचिन ने बंग्लादेश के खिलाफ ही यह कीर्तिमान बनाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 11:01 AM

क्रिकेट के इतिहास में आज की दिन सबसे खास है. आज के दिन यानि 16 मार्च को क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा गया है. आज से 9 साल पहले यानि 16 मार्च 2012 को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाला सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कारनामा किया था जो किसी ने पहले नहीं कर पाया था. मास्टर-ब्लास्ट र सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 में शतकों का शतक लगाया था. सचिन ने यह शतक बंग्लादेश के खिलाफ लगाया था.

सचिन तेंदुलकर ने भी महाशतक यानी अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक को पूरा करने के बाद ये माना था कि इसे बनाना बाकी 99 के मुकाबले कुछ ज्यादा ही मुश्किल था. मास्टर-ब्लास्टर ने यह शतक 2012 में खेले गये एशिया कप में लगाया था. मीरपुर के मैदान पर खेले वनडे मुकाबले में सचिन ने बंग्लादेश के खिलाफ ही यह कीर्तिमान बनाया था. बता दें कि सचिन के वनडे करियर का 49वां शतक था.

बता दें कि इससे पहले सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाया था. वनडे और टेस्ट को मिलाकर ओवरऑल उनकी इंटरनेशनल इनिंग की 100वीं सेंचुरी थी. हांलाकि एशिया कप में खेले गये इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं यह शतक उनके करियर का आखरी शतक था पर इसके बाद पर उन्होंने अपने करियर में फिर और कोई शतक नहीं जमाया और 24 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया.

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 100 सचिन तेंदुलकर (भारत)

  • 71 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

  • 70 विराट कोहली (भारत)

  • 63 कुमार संगकारा (श्रीलंका)

  • 62 जैक कालिस ( दक्षिण अफ्रीका)

बता दें कि साल 1999 में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सचिन ने 200 टेस्ट मैचो में 15,921 रन बनाए है, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है. जबकि 463 वनडे मैचों में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ कुल 18,426 रन हैं.

Next Article

Exit mobile version