सगाई से पहले ननद सारा तेंदुलकर संग गर्ल्स ट्रिप पर गई अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक, देखें Video
Saaniya Chandhok on vacation With Sara Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर और उनकी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस बीच सारा तेंदुलकर और सानिया का गर्ल्स ट्रिप वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे करोड़ों व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
Saaniya Chandhok on vacation With Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक के साथ सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि अब तक दोनों परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर ने हलचल मचा दी है. इस बीच अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस की दिलचस्पी और बढ़ा दी है.
गर्ल्स ट्रिप का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अक्टूबर 2024 का है, जब सारा तेंदुलकर अपनी करीबी दोस्त सानिया चंडोक के साथ बीच पर गर्ल्स ट्रिप एंजॉय कर रही थीं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा था “टेबल फॉर थ्री.” वीडियो साफ तौर पर सारा और सानिया की मजबूत बॉन्डिंग को दिखाता है. यही वजह है कि जैसे ही अर्जुन और सानिया की सगाई की खबरें सामने आईं, फैंस ने इस वीडियो पर फिर से नजरें गड़ानी शुरू कर दीं.
फैंस की बढ़ी दिलचस्पी
अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनकी बहन सारा तेंदुलकर एक लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर करीब 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सगाई की अफवाहें सामने आने के बाद फैंस सारा के पोस्ट पर खास ध्यान दे रहे हैं, खासकर उन पोस्ट पर जिनमें वो सानिया के साथ दिखाई देती हैं. हाल ही में ऑनलाइन कुछ पुरानी पारिवारिक तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें सानिया तेंदुलकर परिवार के साथ नजर आ रही हैं.
सारा के इवेंट में भी दिखीं सानिया
वायरल हो रही एक और क्लिप में सानिया को सारा तेंदुलकर की पिलेट्स अकादमी लॉन्च इवेंट में देखा गया था. यह वीडियो यह साबित करता है कि सानिया सिर्फ अर्जुन की दोस्त ही नहीं, बल्कि तेंदुलकर परिवार के साथ भी करीबी रिश्ते रखती हैं.
वहीं, सानिया चंडोक पेशे से वेटरनरी टेक्नीशियन हैं और मुंबई में काम करती हैं. उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी अब फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचाई है. भले ही परिवार ने अब तक इस रिश्ते पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सारा तेंदुलकर का वायरल वीडियो और पुराने पारिवारिक पलों की झलक ने फैंस के बीच इस रिश्ते की चर्चा को और गर्मा दिया है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: हैरान कर देने वाला वीडियो, इस मोटे खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा जिससे चौंक गए सभी लोग
Viral Video: हैरान करने वाले अजीबो-गरीब तरीके ने दर्शकों को कर दिया कंफ्यूज, देखें आउट या नॉट आउट
‘…की गलती नहीं’, IPL में ब्रेविस के मामले पर CSK को बयान के बाद अश्विन ने दी सफाई
