IND vs NZ: ऋषभ पंत लगातार तीसरे ODI में भी हुए फ्लॉप, भड़के फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. वहीं ऋषभ पंत लगातार तीसरे मुकाबले में भी फ्लॉप हुए. पंत तीसरे वनडे में भी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

By Sanjeet Kumar | November 30, 2022 10:00 AM

Rishabh Pant Flop Batting: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भी पंत फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 10 रन बनाकर डेरिल मिशेल की गेंद पर कैच आउट हो गए. पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पूरी तरह से फेल नजर आए थे. खराब फॉर्म में चलने के बाबजूद ऋषभ पंत को लगातार मौके पर मौक दिए जा रहे हैं. जिसे लेकर फैंस गुस्से में सोशल मीडिया पर पंत और BCCI को ट्रोल किया.

लगातार बैटिंग में फ्लॉप हो रहे हैं पंत

ऋषभ पंत क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. सभी को उम्मीद थी की पंत अपने खराब फॉर्म को अब पीछे छोड़ते हुए इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे पर ऐसा नहीं हुआ. पंत 16 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर डेरिल मिशेल की गेंद पर आउट हो गए. पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर पंत को फैंस बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.


https://twitter.com/prashant0826/status/1597792987345727488


https://twitter.com/SushilC64139025/status/1597791143487733764
Also Read: अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं ऋषभ पंत, उन्हें विश्राम देने की जरूरत है, पूर्व सेलेक्टर ने कह दी बड़ी बात
मौके के फायदा नहीं उठा पा रहे हैं पंत

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने एक और मौका दिया था. उन्हें तीसरे वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन पंत इस मैच में भी बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. ऋषभ पंत पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस लगातार उन्हें टीम से बाहर कर संजू को मौका देने की बात कर रहे हैं. पंत की पिछली छह पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली छह इनिंग्स में 6,3,6,11,15,10 रन बनाए हैं. वहीं उनके साल 2022 में टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल 21 पारियों में महज 21.21 की औसत से 364 रन बनाएं हैं. पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version