रणधीर वर्मा ट्रॉफी: पहले मुकाबले में देवघर ने साहेबगंज को 254 रनों के बड़े अंतर से हराया

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी सह अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में देवघर ने साहेबगंज को 254 रनों के विशाल अंतर से हराया. देवघर के कप्तान सुमन भारद्वाज ने शानदार शतक जड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 11:56 PM

देवघर : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) सीनियर इंटर जिला टूर्नामेंट 2022-23 सह रणधीर वर्मा ट्रॉफी के तहत सोमवार को देवघर के केकेएन स्टेडियम में लीग मैच शुरू हुआ. टूर्नामेंट केग्रुप बी के पहले मैच में देवघर ने साहेबगंज को 254 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. देवघर टीम के कप्तान सुमन भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. देवघर ने सात विकेट खोकर 364 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

कप्तान सुमन भारद्वाज ने जड़ा शतक

देवघर के लिए कप्तान सुमन भारद्वाज ने 87 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाये. वहीं, परवेज शेख ने 62 गेंदों में छह छक्कों व आठ चौकों की मदद से 88 रन, राघव शर्मा ने एक छक्के व आठ चौकों की मदद से 68 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. साहेबगंज के गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं कर सके. उनकी तरफ से मो फैजान अहमद ने तीन और रवि व मो मुजाहिद अंसारी ने दो-दो विकेट लिये, लेकिर रनों की गति को रोक नहीं सके.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर एयरपोर्ट मामले में गोड्डा और दिल्ली के बीजेपी सांसद समेत 9 को दी बड़ी राहत

शमशाद अहमद ने चटकाये 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहेबगंज की पूरी टीम 31.1 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी. साहेबगंज टीम के बल्लेबाज रवि कुमार ने 39 गेंद में छह चौकों की मदद से 34 रन, मो फैजान अहमद ने 54 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 29 रन बनाये. देवघर के शमशाद अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. वहीं परवेज ने दो विकेट और राहुल चौधरी व अंकित शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाये.

मंगलवार को साहेबगंज का सामना गुमला से

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमशाद अहमद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में जेएससीए की ओर से अंपायर की भूमिका अजय पाठक व मनोरंजन कांजीलाल तथा स्कोरर की भूमिका दीपक कुमार ने निभायी. मैच में जेएससीए में टीआरडीओ के रूप में निशिकांत मोहंती व लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में योगेश कुमार थे. साथ ही देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद थे. मंगलवार को साहेबगंज व गुमला के बीच मुकाबला होना है. यह मैच केकेएन स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version