पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, लोगों ने जम कर लगाई क्लास

पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कश्मीरी लोगों की मुश्किलें समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2020 3:32 PM

कश्मीर में धारा- 370 लगने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान हमेशा से ही कश्मीर के मुद्दे पर टांग अड़ाते रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. जी हां पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कश्मीरी लोगों की मुश्किलें समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है.

सही दिल के साथ सही जगह इसे समझा जा सकता है. कश्मीर को बचाएं. लेकिन उनके इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने उनकी जम क्लास लगाई. उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक फैंस ने लिखा कि बलूचिस्तानी लोगों की मुश्किलें समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है, सही दिल के साथ सही जगह इसे समझा जा सकता है. बलूचिस्तान को बचाएं.

वहीं एक चौकीदार राजा राम वर्मा ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि पाकिस्तान संभाला नहीं जाता, बलूचिस्तान, गिलगित ,कश्मीर चाहिए. सपने देख. सब हाथ से जायेगा संभल जाओ. वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारत से नहीं मिला डोनेशन तो कश्मीर के मुद्दे पर बात कर रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि लाला जैसे कि पाकिस्तान में आपके फैंस हैं उसी तरह हिंदुस्तान में भी हैं इसलिए इस एनडी को रोकें, गरीबों की मदद के लिए आगे आए, भूख से पीड़ित बच्चों की मदद करें.

आपको बता दें कि कोरोना से अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित नहीं हैं. पूरे भारत में 85000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 2600 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कश्मीर को लेकर एक बार अफरीदी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से भी भिड़ चुके हैं.