Watch: इस अंदाज में बच्चों ने किया कोहली का स्वागत, IND vs SA दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंची टीम इंडिया
Kids Welcome Virat Kohli: टीम इंडिया रांची में पहला वनडे जीतकर दूसरे मैच के लिए रायपुर पहुंच गई है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले रायपुर में बच्चों ने विराट कोहली का स्वागत किया. 3 दिसंबर को कोहली यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर दिखेंगे.
Kids Welcome Virat Kohli: लगातार रोमांचक मुकाबलों की कडी में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं. यहां टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का भव्य स्वागत हुआ है. बच्चों ने कोहली का स्वागत किया. वह बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. यह मुकाबला सीरीज के रुख को काफी हद तक तय करेगा. पहला मैच भारत ने 17 रन से जीता था, जहां कोहली की शानदार पारी ने खेल का पूरा रंग बदल दिया. अब फैंस की नजरें रायपुर में एक और दमदार मुकाबले पर टिकी हैं.
रायपुर में कोहली का भव्य स्वागत
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली बाकि खिलाड़ियों के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए रायपुर पहुंच चुके है. यहां टीम के होटल मे बच्चों ने कोहली का शानदार तरीके से स्वागत किया. उन्होंंने विराट को फूल देकर उनका स्वागत किया. विराट कोहली के स्वागत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की कोहली को गुलाब का फूल देते हुए भवुक नजर आ रही है और उसकी आंखे भी नम दिख रही हैं.
रोहित-विराट की धुआंधार बल्लेबाजी
रांची में खेले गए पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजी का आकर्षण रहा रोहित शर्मा और विराट कोहली का दमदार प्रदर्शन. यशस्वी जाइसवाल के जल्दी आउट होने के बाद दोनों दिग्गजों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए और अपने तीन छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी का ओडीआई में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड दिया. उधर विराट कोहली ने 120 गेंदों पर शानदार 135 रन ठोकते हुए अपनी 52वीं वनडे सेंचुरी जडी. उनकी यह पारी भारतीय पारी की सबसे बडी ताकत साबित हुई.
मध्यक्रम में राहुल और जडेजा ने संभाली पारी
भारत ने एक समय 200 रन पर चार विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद KL राहुल और विराट कोहली ने मिलकर 76 रन जोडे. राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को तेजी से आगे बढाया जबकि बाद में रवींद्र जडेजा के साथ 65 रन की साझेदारी की. जडेजा ने केवल 20 गेंदों में 32 रन ठोककर भारत को अंतिम ओवरों में बूस्ट दिया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 349 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के सामने बडा लक्ष्य रखा.
अफ्रीका का टॉप ऑर्डर फेल
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बहुत खराब रही और टीम ने 11 रन पर तीन विकेट खो दिए. इसके बाद टोनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके ने पारी को 66 रन की साझेदारी से संभाला. डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 28 गेंदों में 37 रन का छोटा लेकिन असरदार योगदान दिया. फिर ब्रीट्जके और मार्को जानसन ने 97 रन की साझेदारी कर भारत के लिए खतरा पैदा कर दिया. जानसन ने 39 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन जैसे ही कुलदीप यादव ने दोनों महत्वपूर्ण विकेट लिए, अफ्रीका की उम्मीदें कमजोर पडने लगीं.
भारत ने 17 रन से मैच जीता
अफ्रीका के आठ विकेट गिरने के बाद भी कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों में 67 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया. निचले क्रम के साथ उनकी साझेदारी ने भारत की चिंता बढा दी थी, लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा. हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया और साउथ अफ्रीका को लक्ष्य से 17 रन दूर रोक दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब रायपुर में दूसरा मैच दोनों टीमों की रणनीति का फैसला करेगा.
ये भी पढ़ें-
Marco Jansen: उन्हें रोकना काफी मुश्किल, विराट कोहली को लेकर मार्को यानसन ने दिया बड़ा बयान
