Australia vs England Ashes: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर

दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल होने की वजह से बाहर हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 3:30 PM

The Ashes 2021-22 एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है. पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों टीमें 16 दिसंबर से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल होने की वजह से बाहर हो गये हैं. हेजलवुड के बाजू में खिंचाव है और यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे.

Also Read: Ashes: स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर लगा पूरी मैच फीस का जुर्माना, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक भी कटे

हेजलवुड को पहले टेस्ट में नौ विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी. वह आगे की जांच के लिये सिडनी चले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम सोमवार को एडीलेड रवाना होगी.

Also Read: Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 9 विकेट से रौंदा, जो रूट और डेविड मलान भी नहीं टाल पाये हार

दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले सप्ताह अभ्यास मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रहे झाय रिचर्डसन और माइकल नासिर तेज गेंदबाजी में कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं.

ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुउ की कमी खलेगी जो अब तक दिन रात के सात टेस्ट में 32 विकेट ले चुके हैं. उनसे अधिक विकेट दिन रात के टेस्ट में सिर्फ स्टार्क के नाम हैं.

गौरतलब है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक तरफा मुकाबले में हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में केवल 147 रन पर ढेर कर दिया. फिर जवाब में 425 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 297 रन पर ऑल आउट कर दिया. इंग्लैंड के 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 20 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version