Who is Rinku Singh: जानें रिंकू सिंह का पूरा जीवन परिचय

Who is Rinku Singh: रिंकू सिंह मौजूदा समय में अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं रिंकू सिंह के पूरे जीवन परिचय के बारे में. वह किस परिवार से आते हैं और कैसा रहा है उनका अब तक का क्रिकेट करियर.

By Vaibhaw Vikram | May 27, 2024 7:37 AM

Who is Rinku Singh: क्रिकेट प्रेमियों से यदि ये पूछा जाए कि आपको कम गेंदों में अधिक रन की जरूरत है तो आप भारतीय टीम से किस बल्लेबाज को चुनेंगे. तो सभी का जवाब लगभग समान हुआ करता था. सभी पहले इस चुनाव में एमएस धोनी का नाम लेते थे. वहीं एमएस धोनी के जाने के बाद अब सभी की जुबान पर युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम है. रिंकू सिंह की वो पारी तो सबको याद होगी जब रिंकू ने IPL के एक मैच में छक्कों पर छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जीतवा दिया था. रिंकू सिंह अब आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी ये कारनामा कर रहे हैं. रिंकू सिंह अब हर क्रिकेट के दीवानों के दिलों में अपना घर कर लिया हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों को रिंकू पर भरोसा हो गया है कि रिंकू अगर मैदान पर है तो रंग गेंद मायने नहीं रखता, जीत भारत की ही होगी. रिंकू सिंह मौजूदा समय में अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं रिंकू सिंह के पूरे जीवन परिचय के बारे में. वह किस परिवार से आते हैं और कैसा रहा है उनका अब तक का क्रिकेट करियर.    

Who is Rinku Singh: रिंकू का 2023 का IPL रहा शानदार

रिंकू सिंह ने आईपीएल में सबसे अधिक नाम 2023 में कमाया. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में  रिंकू ने केवल 21 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान रिंकू ने छह 6 और एक चौका लगाया था. वहीं नामुमकिन से लग रहे स्कोर को उन्होंने अपने पांच सिक्स की बदौलत पूरा किया. इस रोमांचक मैच में उन्होंने यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच सिक्स जड़कर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिंकू आईपीएल में एक ओवर में पांच 6 जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. रिंकू ने इस आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 474 रन बनाए, जिसमें उनके 4 अर्धशतक शामिल है.

Who is Rinku Singh: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं रिंकू

बता दें कि रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ. इनके पिता का नाम खानचंद्र सिंह है, जो एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते थे. इनकी मां का नाम वीना देवी है. इनके दो भाई बहन हैं जीतू सिंह और नेहा सिंह. इनके कोच मसूदुज़-ज़फ़र अमिनी, सुरेश शर्मा, मंसूर अहमद हैं. पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी शिक्षा 9वी क्लास तक ही हुई है. रिंकू सिंह अपने भाई बहनों में तीसरे नंबर के हैं. इनके परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण इन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना एक बार छोड़ दिया था. इनका छोटा भाई ऑटो रिक्शा चलाता था और दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में नौकरी करके घर का खर्च चलाता था. इन परेशानियों में रिंकू के क्रिकेट बनने का ख्वाब टूटने लगा था और हार मान कर इन्होंने नौकरी करने का फैसला किया. इन्हें ज्यादा पढ़ा लिखा ना होने के कारण झाड़ू मारने की नौकरी मिली.

Who is Rinku Singh: ऐसा रहा है आईपीएल करियर

रिंकू सिंह के आईपीएल करियर शानदार रहा है. इसी आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. रिंकू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में की, जब पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा और उसके अगले साल 2018 में रिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपए में खरीदा. लेकिन उन्हें इस मैच में खेलने का कोई मौका नहीं मिला और आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने सिर्फ 10 ही मुकाबले कोलकाता के लिए खेलें.

Next Article

Exit mobile version