RR vs RCB, IPL 2024: आरसीबी की टीम फिर साबित हुई चोकर्स, अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारी

RR vs RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब फाइनल की जंग में राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

By AmleshNandan Sinha | May 23, 2024 12:31 AM

RR vs RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से विराट कोहली के फैंस के लिए एक काफी बुरी खबर आई है. आरसीबी एक बार फिर चोकर्स साबित हुई है और एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से 4 विकेट से हार गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने राजस्थान को 173 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे उसने 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. विराट कोहली एक बड़ा स्कोर करने से चूक गए और इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. इसी मैदान पर एक लो स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल का टिकट कटाया था.

टॉस ने निभाई अहम भूमिका

टॉस ने इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मंगलवार को भी पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम लड़खड़ा गई थी. केकेआर ने आसानी से वह मुकाबला जीत लिया था. आज भी कुछ वैसा ही हुआ. आरसीबी की टीम 172 का स्कोर ही पोस्ट कर पाई. इस मैदान पर एक अच्छा टारगेट सेट करने के लिए कम से कम 200 के पार का स्कोर होना चाहिए था. आरसीबी की बल्लेबाजी भी आज खास नहीं रही.

IPL 2024: मैदान पर विराट कोहली का जोश देखकर युवा खिलाड़ी भी हैरान

IPL 2024: सुरक्षा चिंताओं के चलते आरसीबी ने आईपीएल एलिमिनेटर से पहले अभ्यास सत्र किया रद्द

रजत पाटीदार ने बनाए 34 रन

आरसीबी की ओर से सबसे अधिक 34 रन चौथे नंबर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. विराट कोहली ने 24 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का की मदद से 33 रन बनाए. कप्तान फाफ डुप्लेसी आज कुछ खासय कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 14 गेंद पर 17 रन बनाए. कैमरुन ग्रीन से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी 21 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 32 रन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने बनाए. दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर आउट हो गए.

क्वालीफायर दो में राजस्थान का सामना सनराइजर्स से

राजस्थान की पारी की बात करें तो उसको पहला झटका छठे ओवर में लगा. उस समय टीम का स्कोर 46 रन था. यशस्वी जायसवाल आज पहली बार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. कप्तान संजू सैमसन भी सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने केवल 17 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल ने शानदार बल्लेबाजी की और छक्का जड़कर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिला दी. इससे पहले 14 गेंद पर 26 रन बनाकर शिमरोन हेटमायर आउट हुए. अब राजस्थान को क्वालीफायर दो में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version