IPL 2023: रोहित शर्मा पिछले दो मुकाबले में हुए शून्य पर आउट, पूर्व क्रिकेटर्स ने ‘हिटमैन’ को दी बड़ी सलाह

आईपीएल 2023 में टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान का मौजूदा फॉर्म न केवल फ्रेंचाइजी के लिए बल्कि भारत के लिए भी चिंता सबब बना हुआ है. रोहित पिछले दो मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए है. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ रोहित शर्मा केवल तीन ही रन बना पाये थे.

By AmleshNandan Sinha | May 9, 2023 6:46 PM

आईपीएल 2023 सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं चला है. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में शर्मा शून्य पर आउट हुए. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने महज तीन रन का स्कोर बनाया था. एमएस धोनी की सीएसके के खिलाफ रोहित तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके. रोहित के अब तक के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी राय रखी है.

रोहित को हो रही कुछ मानसिक परेशानी

सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं. एक मानसिक अवरोध है. उनकी बल्लेबाजी तकनीक से कोई समस्या नहीं है. उनके दिमाग में कुछ भ्रम चल रहा है. लेकिन जिस दिन वह खेलेगा, हम पिछले सभी मैचों की भरपाई होते देखेंगे.

Also Read: MI vs PBKS: रोहित शर्मा ने की अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ, इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल
आरोन फिंच ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने दावा किया कि मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज भ्रमित दिखते हैं और उन्हें सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से सीखने की जरूरत है. फिंच ने कहा कि एमआई का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भ्रमित लग रहा है, वे बहुत अधिक जोखिम उठा रहे हैं. वे सभी गेंदों को हिट करना चाह रहे थे. उन्हें रुतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिए, वह बीच में इतना शांत रहता है और ढीली गेंदों को हिट करता है.

इमरान ताहिर ने की विराट कोहली की तारीफ

आरसीबी और मुंबई के मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. ताहिर ने कहा कि विराट कोहली में हमेशा रन बनाने की ललक रही है. आप एक सीजन, दो या तीन सीजन में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं. लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन ऐसा करने में सफल रहते हैं. तो इसे आपकी मेहनत और लगन का नतीजा माना जा सकता है. विराट ने पिछले 15 सालों में जो किया है वो वाकई काबिले तारीफ है.

Next Article

Exit mobile version