राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, इस बड़े ऑफर पर भी नहीं मानी बात

Rahul Dravid resigns from Rajasthan Royals head coach: भारत को टी20 विश्व चैम्पियन बनाने वाले राहुल द्रविड ने राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया. सितम्बर 2024 में नियुक्त द्रविड ने आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभाली थी. रॉयल्स ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी की पेशकश की, लेकिन उन्होंने ठुकरा दी.

By Anant Narayan Shukla | August 30, 2025 3:05 PM

Rahul Dravid resigns from Rajasthan Royals head coach: भारत को टी20 का विश्व चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार, 30 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स ने एलान किया कि उसका मुख्य कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़़ के साथ जुड़ाव समाप्त हो गया है. द्रविड़ को सितम्बर 2024 में राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. वह लंबे समय के करार पर टीम से जुड़े थे और आईपीएल 2025 अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन अचानक उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया है. जबकि रॉयल्स ने अपने बयान में कहा कि उन्हें टीम में संरचनात्मक समीक्षा के तहत एक बड़ी जिम्मेदारी और बड़ा पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “राजस्थान रॉयल्स ने आज एलान किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़़ आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. राहुल कई सालों से रॉयल्स की यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी अगुवाई ने एक पूरी पीढ़ी के खिलाड़ियो को प्रभावित किया, टीम के भीतर मजबूत मूल्यों को स्थापित किया और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर अमिट छाप छोड़ी.” 

बयान में आगे कहा गया, “फ्रेंचाइजी की स्ट्रक्चरल समीक्षा के हिस्से के रूप में, राहुल को एक बड़ी भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखो प्रशंसक राहुल को फ्रेंचाइजी के लिए उनकी शानदार सेवा के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं.” द्रविड़ इस पूरे सीजन में अपने टूटे हुए पैर के साथ मैदान पर मौजूद रहे.  

संजू सैमसन भी टीम से तोड़ना चाहते हैं नाता

द्रविड़ का आरआर छोड़ने का समय अहम माना जा रहा है. कई रिपोर्ट्स में यह पक्का हुआ है कि सैमसन आरआर छोड़ना चाहते हैं. उनकी राहुल द्रविड़ के साथ खटपट पर भी खबर आई थी, हालांकि बाद में राहुल ने इसे खारिज कर दिया था. कई रिपोर्ट्स में माना गया कि संजू अपनी बल्लेबाजी स्थिति और आईपीएल 2025 से पहले लिए गए कुछ फैसलों, जैसे जोस बटलर को रिलीज करने से खुश नहीं थे. साथ ही वे शुरुआती तीन मैचों में वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले. उनकी गैरहाजिरी में रियान पराग ने टीम की कप्तानी की. चेन्नई सुपर किंग्स उन फ्रेंचाइजियो में से एक है जो उन्हें साइन करना चाहती है. अब जबकि द्रविड़ टीम से अलग हो गए हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू अपने फैसले पर दोबारा विचार करते हैं या फिर राजस्थान आईपीएल में नई शुरुआत करता है.

नए कोच की तलाश में राजस्थान

वहीं राजस्थान की ओर से जारी बयान में यह भी साफ कर दिया गया कि राजस्थान अब एक नए मुख्य कोच की तलाश में है और इसी कारण द्रविड़ को अलग भूमिका की पेशकश की गई थी. अब यह देखना होगा कि क्या कुमार संगकारा को एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जैसा कि 2022 से 2024 तक हुआ था, या टीम मैनेजमेंट नया मुख्य कोच लाता है. संगकारा फिलहाल टीम के क्रिकेट निदेशक हैं.

राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ का सफर

राहुल द्रविड़ पहली बार आईपीएल 2011 की मेगा नीलामी में आरआर से जुड़े थे. उन्होंने तीन साल तक बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में 46 मैच खेले. 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे आरआर के कोचिंग स्टाफ से जुड़े. उन्होंने आईपीएल 2014 और 2015 में आरआर को कोच किया. 2015 से 2024 तक वे बीसीसीआई से जुड़े रहे और 2018 से आईपीएल में काम नहीं कर सके.

IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी छोड़ने वाले दूसरे कोच बने द्रविड़

उन्हें पिछले साल 2024 में फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच के तौर पर जोड़ा. लेकिन दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के 2025 संस्करण में द्रविड़ अच्छा प्रदर्शन कराने में नाकाम रहे. उनकी अगुवाई में आरआर सिर्फ 14 में से 4 मैच जीत सकी और अंक तालिका में नौवे स्थान पर रही. द्रविड़ आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले अपनी फ्रेंचाइजी छोड़ने वाले दूसरे मुख्य कोच हैं. पिछले महीने कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी चंद्रकांत पंडित के साथ अपना रास्ता अलग किया था.

ये भी पढें:-

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर RCB की बड़ी घोषणा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को फ्रेंचाइजी देगा 25 लाख रुपये

गोविंदा के दामाद ने दिल्ली में मचाया बवाल, DPL में 243 का स्ट्राइक रेट और 23 छक्के-चौके की मदद से जड़ी सेंचुरी शतक 

BCCI के नए फिटनेस टेस्ट को एबी डिविलियर्स ने बताया सबसे घटिया, कहा- यह फेफड़े को…