ऑरेंज कैप की रेस में हेड ने मारी लंबी छलांग, विराट और रुतुराज पर मंडराया खतरा

IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की रेस में बड़ी छलांग लगाई है.

By Vaibhaw Vikram | May 9, 2024 1:54 PM

IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. ट्रेविस हेड ने मैच में बल्लेबाजी के दौरान नाबाद 89 रन बनाए. हेड ने अपने इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की लिस्ट में अपनी जगह तीसरे स्थान पर पहुंचा दी है. वहीं विराट कोहली अभी भी इस लिस्ट में पहले स्थान पर 542 रन के साथ काबिज है. बता दें, हेड ने भी 500 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सीजन में वह 500 का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक कुल 533 रन बना लिए हैं. जो विराट कोहली से केवल 9 रन कम है. किसको देखते हुए विराट कोहली के अपर उनसे ऑरेंज कैप छीनने का खतरा मंडराने लगा है.

IPL 2024: अभी भी विराट कोहली आगे

बता दें, ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली टॉप पर चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक खेले गए 11 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 67.75 की औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ हैं. उन्होंने इस सीजन में बल्लेबाजी करते हुए 11 मुकाबलों में 60.11 की औसत और 147.01 के स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं. वहीं इनके ठीक नीचे तीसरे स्थान पर ट्रेविस हेड 533 रन रन के साथ काबिज है. उन्होंने 11 मैचों में 53.30 की औसत और 201.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली1154267.75148.09
ऋतुराज गायकवाड़1154160.11147.01
ट्रेविस हेड1153353.30201.89
संजू सैमसन1147167.29163.54
सुनील नरेन1146141.91183.67
ऑरेंज कैप लिस्ट

IPL 2024: हेड और अभिषेक ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी जल्दी में नजर आई. टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. मैच में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने विनिंग सिक्स लगाकर मैच को समाप्त किया. बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली.

Next Article

Exit mobile version