IPL 2024: सूर्यकुमार यादव ने की रियान पराग की जमकर तारीफ, याद आई NCA की कहानी

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग की जमकर तारीफ की. पराग ने गुरुवार को 45 गेंद पर 84 रन बनाए. उन्होंने दिल्ली पर राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई.

By AmleshNandan Sinha | March 29, 2024 4:36 PM

IPL 2024: दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार की रात बल्ले से तबाही मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बैटर रियान पराग की जमकर तारीफ की. सूर्यकुमार एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में रिहैब कर रहे हैं. पराग ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को संकट से उबारते हुए 45 गेंद पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए. पराग ने 186.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 185 रन बनाए. और दिल्ली पर जीत दर्ज की. राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है और दिल्ली की लगातार दूसरी हार.

IPL 2024: सूर्या ने कही यह बात

रियान पराग की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने एक्स पर लिखा कि कुछ सप्ताह पहले एनसीए में एक शख्स से मुलाकात हुई थी. वह थोड़ी सी परेशानी के साथ आया था. उसने अपना पूरा ध्यान अपनी रिकवरी पर लगाया और बड़े अनुशासन के साथ अपने कौशल पर काम करता रहा. मुझसे वहां के एक कोच को यह बताने में कोई गलती नहीं हुई कि वह एक बदला हुआ लड़का है और उसका नाम रियान पराग 2.0 है, उससे सावधान रहने की जरूरत है.

IPL 2024: राजस्थान की जीत में रियान की अहम भूमिका

एक समय राजस्थान की टीम जब संघर्ष कर रही थी, तब रियान पराग एक छोर को थामे खड़े थे. उन्होंने सधी हुई शुरुआत करते हुए 26 गेंदों पर 26 रन बनाए. लेकिन उनकी बल्लेबाजी तब देखने में और मजा आया जब अगली 19 गेंदों में 305 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बना डाले. पारी के बाद रियान ने कहा कि आज उनकी तैयारी काम आई और उन्होंने एनरिक नॉर्टजे जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत की है.

IPL 2024: रियान पराग ने कही यह बात

गुरुवार को राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से हराया. पारी के बाद पराग ने कहा कि मैंने बहुत अभ्यास किया है. मैंने उस तरह की गेंदबाजी के खिलाफ भी अभ्यास किया है. मुझे मेरी ताकत का अंदाजा है और मैं केवल उस ताकत का समर्थन कर रहा था. रियान जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर उनके पास कुछ और गेंद होती तो वह शतक भी बना सकते थे. उन्होंने नाबाद 84 रन बनाकर खुद को साबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version