IPL 2024: हार्दिक को देख मलिंगा ने छोड़ी अपनी कुर्सी, फैंस का फूटा गुस्सा

IPL 2024 के अभियान के शुरुआत के साथ ही हार्दिक पांड्या काफी चर्चा में है. दरअसल उन्हें टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद से वह सभी के लिए चर्चा का विषय बन गए हैं. इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर हार्दिक पांड्या की आलोचना शुरू हो गई है.

By Vaibhaw Vikram | March 28, 2024 5:19 PM

IPL 2024 के अभियान के शुरुआत के साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) काफी चर्चा में है. दरअसल उन्हें टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद से वह सभी के लिए चर्चा का विषय बन गए हैं. वहीं रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद सभी हार्दिक की कप्तानी पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं और उनकी कप्तानी में गलती ढूँढने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं बुधवार को मुंबई इंडियंस ने हार्दिक की कप्तानी में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला खेला. मुकाबले में मुंबई को हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर हार्दिक पांड्या की आलोचना शुरू हो गई है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पोलार्ड और मलिंगा बैठे हुए हैं. तभी वहां पर पांड्या पहुंच जाते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें बैठने के लिए चेयर चाहिए. यह देखकर पोलार्ड अपनी चेयर से उठने लगते हैं. पोलार्ड को उठता देख मलिंगा उन्हें रोक देते हैं और खुद अपनी चेयर छोड़कर वहां से चले जाते हैं. इसके बाद पांड्या उस चेयर पर बैठ जाते हैं.

IPL 2024: पांड्या को सीनियर्स की रेस्पेक्ट करनी नहीं आती: फैंस

इस वीडियो के वाइरल होने के बाद फैंस, इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए हैं. वहीं सभी हार्दिक पांड्या के इस के व्यवहार को गलत ठहरा रहे हैं. कई फैंस ने इस गलत व्यवहार का जवाब देते हुए कहा, ‘दो सीनियर खिलाड़ियों के सामने, जिन्होंने एमआई के लिए इतना कुछ किया है, उनके सामने पांड्या खड़े नहीं रह सकते थे.’ एक यूजर ने लिखा है कि मानो हार्दिक ऐसा जता रहे हैं कि मैं कप्तान हूं, मेरे लिए कुर्सी छोड़ो.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘हार्दिक पांड्या ने मलिंगा को उठते हुए देखा फिर भी उन्हें नहीं रोका. यहां तक कि वहां पर बैठे पोलार्ड भी इस बात से असहज हो गए. उसने आगे लिखा है कि पांड्या को सीनियर्स की रिस्पेक्ट करनी नहीं आती.’

IPL 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन निराशाजनक

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर अभी तक दो मुकाबला खेल चुके हैं पर वह टीम के तरफ से कुछ खास करने में नाकाम रहे हैं. खेले गए पहले मुकाबले में भी वह आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. वहीं बुधवार को खेले गए मुकाबले में जहां टीम को उनकी कप्तानी पारी की जरूरत थी, वहां भी उनका बल्ला सही से नहीं चला. जहां टीम के सभी खिलाड़ी रन बना रहे थे और आपणइ टीम को जिताने का प्रयास कर रहे थे वहां भी उनका बल्ला शांत रहा. अब देखना ये है कि आगे होने वाले मुकाबले में हार्दिक का बल्ला चलता है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version