IPL 2024: RCB vs SRH मैच से पहले जानें, बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले तो चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 15, 2024 12:19 PM

IPL 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें 17वें सीजन में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अभी तक टीम ने आईपीएल 2024 में कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को एक मुकाबले में जीत और पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. एक जीत और पांच हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, सनराइजर्स हैदराबाद की तो, सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है. टीम ने इस सीजन में खेले गए पांच मुकाबलों में से तीन में जीत और दो में हार का सामना किया है. तीन जीत और दो हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद आज अपना छठा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना सातवां मुकाबला खेलने  के लिए मैदान पर उतर रही है. वहीं सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. मैच से पहले तो चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.  मैच के दिन तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं आर्द्रता 30% के आसपास रहेगा. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमीयों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है, पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करना आम तौर पर आसान होता है. विशेष रूप से, छोटी सीमाएँ बल्लेबाजों को आसानी से चौके और छक्के लगाने में मदद करती हैं. हाल ही में इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच हुए आईपीएल मैच में 15 विकेट गिरने के साथ कुल 334 रन बने थे.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडेय, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई , स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, हिमांशु शर्मा

Next Article

Exit mobile version