IPL 2024: बेंगलुरु में रन बरसे, बना सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2024 का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में एक बार फिर रन बरसे और कई सारे रिकॉर्ड बने. चलिए जानते हैं बीते मैच में बने सभी रिकॉर्ड और हाइलाइट.

By Vaibhaw Vikram | April 16, 2024 10:06 AM

IPL 2024 का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में एक बार फिर से पैसा वसूल मैच देखने को मिला. मैच में एक बार फिर से चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली. बता दें, ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था. वहीं मैच के दौरान किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो हैं ट्रेविस हेड. मुकाबले में ट्रेविस हेड ने हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ा. वहीं मुकाबले में टी20 क्रिकेट का सबसे अधिक रन बना. इससे पहले एक मैच में इतने रन नहीं बने हैं. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तरफ से एक बार फिर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने द्वारा बनाए गए आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 287 रन बनाए और  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को 288 रनों का लक्ष्य का पीछा करने के लिए आमंत्रित किया. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ना कर सकी. मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. चलिए जानते हैं बीते मैच से जुड़े सभी हाइलाइट.

IPL 2024: बना आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

एक बार फिर आईपीएल (IPL)में सबसे बड़ा स्कोर बनते हुए देखा गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों (20 ओवर) में 287 रन बनाए. ये आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस से पहले आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 277 का था. जो इसी आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था. यह स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.  
टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 बड़े स्कोर
314/3  –  नेपाल Vs मंगोलिया  –  हांगझोऊ 2023
287/3  –  सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  –  बेंगलुरु 2024
278/3  –  अफगानिस्तान Vs आयरलैंड  –  देहरादून 2019
278/4  –  चेक रिपब्लिक Vs तुर्की  –  इल्फोव काउंटी 2019
277/3  –  सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस  –  हैदराबाद 2024

IPL 2024: ट्रेविस हेड का सबसे तेज शतक

मुकाबले में ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बल्लेबाजी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक भी जड़ा. मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही थी. हेड ने 41 गेंद में नौ चौके और आठ छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली. हेड ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक था.

IPL 2024: एक मुकाबले में सबसे अधिक रन

आईपीएल के 17वें सीजन में खेले गए 30वें मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 287 रन बने. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तरफ से टीम ने 7 विकेट पर 267 रन बनाए. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले को 25 रन से हार गई. हैदराबाद की इस जीत और बेंगलुरू की हार में टी20 मैच के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी बन गया. इस मुकाबले में कुल 549 रन बने. यह आईपीएल समेत किसी भी टी20 मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन हैं.

IPL 2024: एक पारी में लगे सबसे अधिक छक्के

खेले गए 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से सबसे सबसे अधिक छक्के देखने को मिले. बता दें, ये एक पारी में लगे सबसे अधिक छक्के थे. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी हर गेंद को छक्कों चौकों मेन डील कर रहे थे. बल्लेबाजी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से 22 छक्के लगे. यह आईपीएल में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. बेंगलुरु की टीम ने भी जवाब में 6 छक्के लगाए. इस तरह मैच में कुल 38 छक्के लगे. यह आईपीएल में एक मैच में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले सिर्फ एक बार ही ऐसा ऐसा हुआ है कि किसी एक मैच में 38 छक्के लगे हों. इस से पहले ऐसा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान देखने को मिला था.

Next Article

Exit mobile version