नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री बॉक्स में फिर आएंगे नजर, शेरो-शायरी कर चलाएंगे बाण

IPL 2024: नवजोत सिंह सिद्धू की कॉमेंट्री में वापसी हो रही है. सिद्धू काफी लंबे समय से कई कारणों के चलते कमेंट्री से दूर थे. सिद्धू अपनी कमेंट्री के दौरान अपनी अतरंगी बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.

By Vaibhaw Vikram | March 20, 2024 10:04 AM

IPL 2024 को शुरू होने में केवल तीन दिन शेष रह गए हैं. सभी दर्शकों को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी. पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. बता दें, इस बार आईपीएल में कॉमेंट्री बॉक्स से एक और आवाज सुनाई देगी. जिसे हम सभी जानते हैं और उनकी कॉमेंट्री को पसंद भी करते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की कॉमेंट्री में वापसी हो रही है. सिद्धू काफी लंबे समय से कई कारणों के चलते कमेंट्री से दूर थे. सिद्धू अपनी कमेंट्री के दौरान अपनी अतरंगी बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. एक बार फिर सभी दर्शकों को उनकी आवाज और मजाकिया अंदाज का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट के द्वारा दिया.

IPL 2024: स्टार स्पोर्ट्स ने दी जानकारी

सिद्धू के कमेंट बॉक्स में लौटने की जानकारी ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने सोशल मीडिया के जरिए दी. एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, ‘कॉमेंट्री बॉक्स के सरदार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) वापस आ गए हैं.’ सिद्धू की कमेंट्री पसंद करने वाले क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर काफी सुखद होगी. कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी करने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर 2024 लोकसभा चुनाव से दूरी इख्तियार कर सकते हैं. सिद्धू ने पत्नी की खराब तबीयत के चलते लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.

IPL 2024: ऐसा रहा सिद्धू का क्रिकेट करियर

सिद्धू के क्रिकेट करियर की बात करें तो नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 1983 से 1999 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. वह भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते थे. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट और 136 वनडे खेले. टेस्ट की 78 पारियों में उन्होंने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा वनडे की 127 पारियों में सिद्धू ने 37.08 की औसत से 4413 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.

Next Article

Exit mobile version