IPL 2024: खिताब के लिए आज भिड़ेगी SRH और KKR, कोलकाता को जीत दिला सकती है ये तीन फैक्टर

IPL 2024 FINAL: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. सभी को यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि आईपीएल 2024 का किंग कौन बनेगा. तो बता दें, केकेआर को ये तीन फैक्टर जीत दिला सकते हैं.

By Vaibhaw Vikram | May 26, 2024 11:40 AM

IPL 2024 FINAL: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. सभी को यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि आईपीएल 2024 का किंग कौन बनेगा. बता दें, दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जैसा की हम सभी जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले क्वालीफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज करके अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी. बता दें, टीमों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में कमाल का रहा है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज भरे पड़े हैं. जिसे देखकर ये साफ शब्दों में कहा जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक और उतार चढ़ाव वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.  देखा जाए तो होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो कोलकाता ने 18 मैच जीते हैं. वहीं हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. कोलकाता का हैदराबाद से इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा. केकेआर ने लीग मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद प्लेऑफ में भी जीत हासिल की. अब दोनों ही टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. केकेआर को ये तीन फैक्टर जीत दिला सकते हैं.

IPL 2024 FINAL: सुनील नारायण मचा सकते हैं तबाही

होने वाले आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता की टीम के तरफ से सुनील नारायण तबाही मचा सकते हैं. इन्होंने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. उन्होंने इस सीजन में सलामी बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्ले से सभी विपक्षी टीम के सभी गेंदबाज को खूब धोया है. वहीं गेंदबाजी में नारायण ने अपने सामने सभी बल्लेबाजों को खूब नचाया है. वे हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को जीत दिलाने में अहम साबित हो सकते हैं. सुनील ने इस सीजन के 13 मैचों में 482 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 16 विकेट भी हासिल किए हैं.

IPL 2024 FINAL: क्वालीफायर 1 में जीत हासिल करने वाली टीमों ने जीते पिछले छह फाइनल

बता दें, आईपीएल के इतिहास में क्वालीफायर 1 में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने सबसे अधिक छह फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की है और खास बात तो ये हैं कि क्वालीफायर 1 भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था. जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया था. एक दिलचस्प फैक्ट यह है कि पहले क्वालीफायर को जीतने वाली टीमों ने ही पिछले छह फाइनल मैच जीते हैं. अगर सब कुछ केकेआर के पक्ष में रहा तो उसके लिए जीत आसान हो सकती है.

IPL 2024 FINAL: केकेआर के पास संतुलित टीम

कोलकाता के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. सुनील के साथ वेंकटेश अय्यर कमाल दिखा सकते हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर ने कई मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. रिंकू सिंह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. केकेआर के पास मिचेल स्टार्क जैसा घातक गेंदबाज भी है.

Next Article

Exit mobile version