IPL 2024 के फाइनल में खूब जमेगा रंग, अमेरिकी बैंड करेगा परफॉर्म

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी होगी. जिसमें अमेरिकी रॉक बैंड 'इमेजिन ड्रैगन्स' का जलवा देखने को मिलेगा.

By Vaibhaw Vikram | May 26, 2024 1:25 PM

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम आज खिताब के लिए आमने सामने आ रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी होगी. जिसमें अमेरिकी रॉक बैंड ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ का जलवा देखने को मिलेगा. अमेरिकी बैंड का क्लोजिंग सेरेमनी में माहौल जमना तय है.

IPL 2024: सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ की तरफ से दी गई. उन्होंने बताया कि ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ की तरफ से आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म की जाएगी. बैंड के लीड सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने स्टार स्पोर्ट्स की एक वीडियो में कहा था कि वह आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह क्रिकेट जगत का गोट है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ होने वाले प्रोग्राम से पहले भी एक दफा भारत का दौरा किया है. उन्होंने साल 2023 में मुंबई के एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. इस बैंड का आईपीएल से बेहद ही खास कनेक्शन है. बैंड की शुरुआत आईपीएल की तरह 2008 से हुई थी.

IPL 2024: इस तरह इन दोनों टीमों ने बनाया फाइनल में जगह

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इस सीजन में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जैसा की हम जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहकर लीग स्टेज खत्म किया था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर थी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था. जिस मुकाबले में केकेआर टीम ने जीत दर्ज करके अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी. इसके बाद हैदराबाद ने दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला, जो एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर आई थी. हैदराबाद ने दूसरे एलिमिनेटर में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. अब दोनों टीमें खिताब के लिए फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी.

IPL 2024: दो सीजन जीत चुकी है कोलकाता

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोलकाता ने अभी तक कुल दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी. ये दोनों ही ट्रॉफी टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में अपने नाम किया था. वहीं हैदराबाद ने भी एक बार ट्रॉफी को उठाया है. उन्होंने साल 2016 में पहली बार ट्रॉफी जीती थी. ये ट्रॉफी टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीती थी.

Next Article

Exit mobile version